logo-image

दिल्ली में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, सिंगल डिजिट में आई पॉजीटिविटी रेट

कोरोना की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में तबाही मचा दी है, लेकिन धीरे-धीरे अब राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. सोमवार को राजधानी में 4524 नए मामले सामने आए.

Updated on: 17 May 2021, 11:11 PM

highlights

  • दिल्ली में कोरोना से मिली कुछ राहत
  • पॉजीटिविटी रेट घटकर सिंगल डिजिट में
  • दिल्ली में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में तबाही मचा दी है, लेकिन धीरे-धीरे अब राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. सोमवार को राजधानी में 4524 नए मामले सामने आए. वहीं 340 लोगों ने कोरोना से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी अब सिंगल डिजिट में आकर 8.42 फीसदी हो गई है. दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या करीब 6 हजार है. ये आंकड़ा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. राजधानी में इस समय 4.5% एक्टिव मरीज हैं. जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 94.42 तक पहुंच गया है. डेथ रेट में भी कमी आई है. अब दिल्ली में डेथ रेट 1.56% पर पहुंच गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नए 4524 केस इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,98,391 जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में 10,918 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे हैं वहीं इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 340 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई जिसके साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 21,846 तक जा पहुंचा है. वहीं अभी भई राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,049 एक्टिव मामले हैं. 

यह भी पढ़ेंःआपदा के समय 'धैर्य' हमारा सबसे बड़ा मित्र होता हैः सीएम योगी आदित्यनाथ

टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 53,756 लोगों का टेस्ट किया गया. और इसी के साथ अब तक हुए कुल 1,83,42,482 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से आरटीपीसीआर के 41,849 टेस्ट किए गए हैं तो वहीं एंटीजन टेस्ट की बात करें तो ये संख्या 11,907 रही. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में जो कमी देखी जा रही है, उसके पीछे लॉकडाउन को काफी बड़ा हथियार बताया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में घटती संक्रमण दर के बीच सरकार ने रविवार को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है.

यह भी पढ़ेंःCBI दफ्तर से बाहर निकली सीएम ममता बनर्जी, 6 घंटों से हो रही थी पूछताछ

अब 24 मई की सुबह 5:00 बजे तक पाबंदिया लागू रहेंगी. इस बार भी दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने कोविशील्ड की 67 लाख, कोवैक्सीन की भी 67 लाख वैक्सीन मांगी है और लगभग इतनी ही स्पूतनिक वैक्सीन के लिए भी लिखा है कि कितनी दे सकते हैं और कब-कब दे सकते हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पालिका केंद्र में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी दौरा किया.