दिल्ली में कोरोना के 13785 नए मामले, 35 मरीजों की मौत

Corona Case in Delhi : देश की राजधानी में कोरोना का कहर (Corona Virus) धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 13785 नए मामले सामने आए, जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona case

Corona Case in Delhi( Photo Credit : फाइल फोटो)

Corona Case in Delhi : देश की राजधानी में कोरोना का कहर (Corona Virus) धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 13785 नए मामले सामने आए, जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई. यहां अब कोविड (Covid-19 Case) के 75282 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,460 हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 23.86 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.30 फीसदी है.

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के 58,501 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि रिकवरी दर 94.23 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 16,580 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसका कुल आंकड़ा 16,47,224 पहुंच गया है. एक दिन में 57,776 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,42,14,603 है. यहां कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 39,489 है और कोरोना डेथ रेट 1.46 फीसदी है.

दिल्ली में फिर कोविड जांच बढ़ाई जाएगी 

केंद्र की कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर लिखे पत्र के बाद दिल्ली में फिर से कोविड की जांच बढ़ाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक में सभी जिलों को अपने यहां ट्रांजिट प्वाइंट (बसअड्ड, मेट्रो स्टेशन व अन्य), कंटेनमेंट जोन व उसके बाहर बफर जोन में कोरोना टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है. इस मीटिंग में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली को प्रतिदिन 80-85 हजार कोरोना टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

corona death data Latest Delhi News in Hindi Delhi News 13 thousand new corona cases in Delhi delhi corona update Corona Data corona death in Delhi
      
Advertisment