देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona virus) संक्रमण टॉप गियर में आ चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 मामले दर्ज किए गए हैं. ये दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का सबसे बड़ा उछाल है. इसके साथ ही दिल्ली में एक ही दिन में 65 मौतें भी दर्ज की गई. इसके साथ ही दिल्ली में मौत का आंकड़ा भी 1000 के पार चला गया है. नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34687 हो चुकी है.
देशभर में तीन लाख के करीब मामले
कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अब तक 2 लाख 86 हजार मामले दर्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 86 हजार 579 है, जिसमें 8 हजार 102 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को हुआ कोरोना, पांच कर्मचारी भी पॉजिटिव
दिल्ली में दो नए श्मशान घाट तैयार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसे लेकर नगर निगम और दिल्ली सरकार आमने सामने है. साउथ एमसीडी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि श्मशान घाट में जगह नहीं बची है. हमने दो और श्मशानघाट तैयार किए हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर को आज मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत, शाम को बारिश की संभावना
दो हजार मौत का दावा
उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह, पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजू कमलकांत और एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी की स्थायी समितियों के अध्यक्षों ने इस कोरोना वायरस महामारी के वक्त निगमों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियां मीडिया से साझा कीं. एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि पहले केजरीवाल सरकार ने कम मौत बतायी थी लेकिन श्मशान घाटों और कब्रगाहों से जुटाए गए हमारे आंकड़े ने आधिकारिक आंकड़े से करीब तीन गुणा अधिक मौत दर्शाई. अब इन आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में कोविड-19 से 2098 मौत हुई है जिनमें एसडीएमसी में 1080, एनडीएमसी में 976 और ईडीएमसी में 42 मरीजों ने जान गंवायी है.
Source : News Nation Bureau