Delhi Corona: मामूली गिरावट साथ आए 1447 केस, एक की मौत

नए कोविड मामलों के साथ शहर में कुल मामले 19,28,841 हो गए है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 26,243 है. शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 322 है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Corona

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हुई कम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 1,934 मामलों के मुकाबले 1,447 थी. वहीं इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीच कोविड पॉजिटिविटी दर भी घटकर 5.98 प्रतिशत रह गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 5,507 है. पिछले 24 घंटों में 1,694 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,97,091 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,790 हो गई है.

Advertisment

शहर में कुल मामले 19 लाख पार
नए कोविड मामलों के साथ शहर में कुल मामले 19,28,841 हो गए है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 26,243 है. शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 322 है. कुल 24,203 नए परीक्षण, 18,594 आरटी-पीसीआर और 5,609 रैपिड एंटीजन, पिछले 24 घंटों में किए गए. कुल मिलाकर 3,89,67,360 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,47,87,795 है.

कोविड बिस्तर खाली पड़े हैं
वहीं, तब नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई थी और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई थी. बुधवार को दिल्ली में महामारी के 928 मामले सामने आए थे जो 7.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ एक सप्ताह में सबसे कम मामले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के अस्पतालों में 9,496 कोविड बिस्तरों में से केवल 265 पर ही मरीज हैं और एक दिन पहले यह आंकड़ा 263 बिस्तरों का था. वहीं, कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं.

HIGHLIGHTS

  • पिछले दिन दर्ज किए गए 1,934 मामले
  • मरने वालों की संख्या अब 26,243
corona-vaccine दिल्ली कोरोना संक्रमण INDIA delhi Corona Epidemic कोरोना वैक्सीन
      
Advertisment