New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/08/corona-26.jpg)
Corona ( Photo Credit : FILE PIC)
देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां संसद भवन में 400 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार 6 से 7 जनवरी के बीच संसद में काम करने वाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें चार सौ से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई. पिछले 24 घण्टे की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए हैं. करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इससे पहले 5 मई को कोरोना के 20,960 केस सामने आए थे.
Advertisment
- 19.60 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
(संक्रमण दर 9 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 9 मई को 21.66% थी पॉजिटिविटी) - सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हुई, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा
(18 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 18 मई को 50,163 था आंकड़ा) - 24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत, 25,143 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- - होम आइसोलेशन में 25,909 मरीज
- - सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.15 फीसदी
- - रिकवरी दर 95.19 फीसदी
- - 24 घंटे में सामने आए 20,181 केस, कुल आंकड़ा 15,26,979
- - 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 11,869 मरीज, कुल आंकड़ा 14,53,658
- 24 घंटे में हुए 1,02,965 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,33,87,074
(RTPCR टेस्ट 79,946 एंटीजन 23,019)
Source :
coronavirus-live-updates
Coronavirus Pandemic
Coronavirus New Cases
coronavirus case update
UP Coronavirus News
Coronavirus Uttar Pradesh
coronavirus update omicron
coronavirus recovery rate increased
Corona blast in Parliament
corona blast
Coronavirus Pe
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us