logo-image

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13336 मामले, 273 की मौत

दिल्ली वालों के लिए रविवार थोड़ी राहत की खबर लेकर आया है. राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे आने लगा है. आज जहां पिछले 24 घण्टे में 13,336 नए मामले सामने आए और 273 की लोगों की मौत हुई.

Updated on: 09 May 2021, 03:27 PM

highlights

  • 24 घण्टे में 13,336 नए मामले, 273 की मौत
  • संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम
  • घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर

नई दिल्ली:

दिल्ली वालों के लिए रविवार थोड़ी राहत की खबर लेकर आया है. राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे आने लगा है. आज जहां पिछले 24 घण्टे में 13,336 नए मामले सामने आए और 273 की लोगों की मौत हुई. संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम है. संक्रमण दर घटकर 21.67 फीसदी हुई.  (17 अप्रैल को 24.56 फीसदी थी संक्रमण दर). पिछले 24 घंटे में 273 की मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 19,344 (5 दिन बाद 300 के नीचे आया मौत का आंकड़ा) नीचे आया है. 86,232 सक्रिय मरीजों की संख्या हुई.

यह भी पढ़ें : बंगाल में TMC चली BJP की राह, बीजेपी विधायकों पर नजर

दिल्ली में होम आइसोलेशन में 52,263 मरीज हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की घटकर 6.51 फीसदी दर हुई. (13 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 13 अप्रैल को 5.80 फीसदी थी दर). रिकवरी दर बढ़कर 92.02 फीसदी हुई (13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा, 13 अप्रैल को 92.67 फीसदी थी दर). 24 घण्टे में सामने आए 13,336 केस, कुल आंकड़ा 13,23,567 पहुंचा. 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 14,738 मरीज, कुल आंकड़ा 12,17,991 है. 24 घण्टे में हुए 61,552 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,78,13,061 (RTPCR टेस्ट 49,787 एंटीजन 11,765). कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 53 हजार के पार, 53,127 हुई हॉट स्पॉट्स की संख्या. कोरोना डेथ रेट- 1.46 फीसदी है.

यह भी पढ़ें :राजस्थानः ICU बेड दिलवाने के नाम पर नर्सिंगकर्मी ने मांगी रिश्वत, ACB ने धरा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ता और बढ़ा दी है. अगले सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे तक के लिए ही लॉकडाउन रहेगा. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस फैसले का स्वागत किया है. कैट ने 6 मई, को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों से परामर्श करने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली में इस बार लॉकडाउन और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा.

दिल्ली में अब लॉकडाउन के दौरान मेट्रो चलना भी बंद हो जाएगी.

इस मसले पर कैट ने कहा कि, वर्तमान में दिल्ली में जिस तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है वो काफी चिंताजनक है. दिल्ली में बिना किसी चेकिंग के लोगों की सड़कों पर आवाजाही पूर्व की तरह जारी है. किसी भी लॉक डाउन में न केवल दुकानों बल्कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद रखा जाना जरूरी है.