दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1072 नए केस आए सामने, 117 की मौत

देश में एक तरफ कोरोनों के केसों (Corona Virus Case) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में वैक्सीन समेत अन्य दवाइयों को लेकर राजनीति शुरू है. इसी क्रम में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1072 नए केस आए सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में एक तरफ कोरोनों के केसों (Corona Virus Case) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में वैक्सीन समेत अन्य दवाइयों को लेकर राजनीति शुरू है. इसी क्रम में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोविड मरीजों की मौत हो गई है. 30 मार्च के बाद एक दिन में ये सबसे कम केस है, जबकि 30 मार्च को 992 केस आए थे. वहीं, कोरोना संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी हो गई है. 24 मार्च के बाद सबसे कम है, जबकि 24 मार्च को यह दर 1.52 फीसदी थी.

Advertisment

दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 117 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 23,812 पहुंच गया है. 15 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत है, जबकि 15 अप्रैल को 112 लोगों की मौत हुई थी. अब सक्रिय मरीजों की संख्या 16,378 हुई. 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है, जबकि 5 अप्रैल को संख्या 14,589 थी.  

होम आइसोलेशन में 8247 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 1.15 फीसदी हुई. 30 मार्च के बाद से सबसे कम है, जबकि 30 मार्च को दर 1.12 फीसदी थी. कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी हुई. 30 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है, जबकि 30 मार्च को दर 97.2 फीसदी थी.

24 घंटे में कोविड के 1072 केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,22,549 पहुंच गया है. 24 घंटे में 3725 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. मरीजों के ठीक होने का कुल आंकड़ा 13,82,359 हो गया है. 24 घंटे में 70,068 टेस्ट हुए, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,90,09,274 पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या 34,354 है. कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है.

Source : News Nation Bureau

delhi corona update Corona vaccine in Delhi corona-case-in-delhi Covid-19 in Delhi
      
Advertisment