दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को तिहाड़ जेल प्रशासन और दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को निर्भया के बलात्कारियों को फांसी की सजा नहीं देने के कारण नोटिस जारी किया है।
दरअसल, निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली महिला आयोग के दरवाजे पर दस्तक दी है। उनका कहना है कि चारों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के भी इस पर अमल नहीं किया जा रहा है।
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाती जयहिंद ने इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन और दक्षिणी जिले के डीसीपी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
उन्होंने कहा कि निर्भया मामले में चारों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है, लेकिन फैसले को पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं और अभी तक इन्हें फांसी नहीं हुई है।
और पढ़ें: हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का ब्याज मुक्त कर्ज-मुफ्त लैपटॉप का वादा
राजधानी में 16 दिसंबर 2012 में गैंगरेप की घटना ने पूरे देश ही नहीं हिला दिया था बल्कि विदेशों में भी इस घटना की चर्चा हुई थी। आयोग ने दोनों को 6 नवंबर तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है।
और पढ़ें: न्यूयॉर्क हादसा: ट्रक सवार ने लोगों को रौंदा, 8 की मौत, 11 घायल
HIGHLIGHTS
- डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाती जयहिंद ने तिहाड़ जेल प्रशासन, दक्षिणी जिले के डीसीपी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया
- निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के भी इस पर अमल नहीं किया जा रहा
Source : News Nation Bureau