logo-image

दिवाली के रंग में रंगी दिल्ली, जगमगा उठे राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, इंडिया गेट ..

इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. इस मौके पर स्वादिष्ट पकवान के साथ मिठाइयों पूरे मार्केट में दिखाई दे रही हैं.

Updated on: 12 Nov 2023, 08:59 PM

नई दिल्ली:

देशभर में दिवाली का पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चारों ओर जश्न का माहौल है. हर तरफ आतिशबाजी हो रही है. दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में लोग रोशनी के इस पर्व को मना रहे हैं. खूब आतिशबाजी हो रही है. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर जगमगा रहा है. वहीं इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. इस मौके पर स्वादिष्ट पकवान के साथ मिठाइयों पूरे मार्केट में दिखाई दे रही हैं. आइए देखते हैं कि दिल्ली से पंजाब तक दिवाली पर किस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है.

दिल्ली का इंडिया गेट तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ रोशनी से जगमगा रहा है.

 

राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ ब्लॉक भी दिवाली की लाइटों से चमक रहा है. यहां पर रंग-बिरंगी लाइटें लगी हुई हैं. राष्ट्रपति भवन पर तिरंगे के आकार की लाइटों से जगमगाहट देखने को मिल रही हैं. 

 

पंजाब का गोल्डन टेंपल दिवाली की रोशनी से जगमगा उठा. गोल्डन टेंपल पर खास गोल्डन लाइटों को लगाया गया है. पंजाब में आज के दिन बंदी चोर दिवस मनाया जाता है. 

 

गोल्डन टेंपल पर दिवाली की जगमगाती लाइटों के साथ पटाखों की आतिशाबाजी हो रही है.

 

दिल्ली में कुतुब मीनार पर दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली. यहां पर खास लाइटों से मीनार जगमगा उठी. 

 

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी लाइट से जगमगा उठा. मंदिर परिसर में खास तरह का सेलिब्रेशन देखने को मिला रहा है.