दिल्ली मेँ शुरू हुए 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नें किया उद्धघाटन

रेखा सरकार ने 17 सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया है. इन केंद्रों पर बाज़ार मूल्य से 50–80% तक सस्ती दवाइयाँ और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे.

रेखा सरकार ने 17 सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया है. इन केंद्रों पर बाज़ार मूल्य से 50–80% तक सस्ती दवाइयाँ और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे.

author-image
Harish
New Update
Delhi CM

Delhi CM Photograph: (News Nation)

दिल्लीवासियो को मिला आयुष्मान आरोग्य मंदिर.मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तीस हजारी और दिल्ली सचिवालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इसी के साथ दिल्ली के 33 स्थानों पर एक साथ ऐसे केंद्रों की शुरुआत की गई, साथ ही 17 जन औषधि केंद्रों की भी शुरुआत की.
Advertisment
मुख्यमंत्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत मिशन की भावना के अनुरूप एक ठोस कदम बताया. इस योजना के तहत दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 केंद्र खोले जाने की योजना है, जो मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे.
इन केंद्रों में 12 प्रमुख सेवा पैकेजों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिनमें शामिल हैं:
• गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण और प्रसव देखभाल
• मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं
• बुजुर्गों के लिए विशेष देखभाल
• इन-हाउस लैब टेस्ट
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी सेवाएं जैसे टीबी, कुष्ठ रोग और एनसीडी का इलाज
इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर मेँ 14 इन हाउस टेस्ट और 79 आउट सोर्सिंग टेस्ट की सुविधा भी होंगी .मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये क्लीनिक भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए थे – सड़क किनारे अस्थायी केबिन, अनट्रेंड स्टाफ, महंगे किराए और आउटसोर्सिंग के ज़रिए करोड़ों का घोटाला किया गया. इसके विपरीत, आरोग्य मंदिर स्थायी, सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधा युक्त केंद्र हैं जहाँ योग्य डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दवाएं और लैब सेवाएं उपलब्ध हैं.
रेखा सरकार ने 17 सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया है. इन केंद्रों पर बाज़ार मूल्य से 50–80% तक सस्ती दवाइयाँ और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे. यह कदम ना केवल गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को राहत देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा.
दिल्ली सरकार का लक्ष्य है — हर 1000 नागरिकों पर 3 अस्पताल बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करना. स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी नागरिक को उपचार के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े, यही सरकार की प्रतिबद्धता है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 83 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना और वय वंदना योजना के अंतर्गत शामिल हैं. इनमें 59 निजी और 24 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. लाभार्थी देश के किसी भी एम्पैनल्ड अस्पताल में योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर सकते हैं.
Delhi CM Rekha Gupta Ayushman Arogya Mandir
      
Advertisment