/newsnation/media/media_files/2025/08/20/delhi-cm-rekha-gupta-2025-08-20-18-44-58.jpg)
Delhi CM Rekha Gupta Photograph: (Social Media)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को अपने ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा कि सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है.
'हमले के बाद मैं सदमे में थी'
स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों. मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी. ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते. अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी. जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा. आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.
Delhi CM Rekha Gupta tweets, "The attack on me during this morning's 'Jan Sunvai' was not just an attack on me, but a cowardly attempt on our resolve to serve Delhi and work for the welfare of the people. I was in shock after this attack, but now I am feeling better... Such… pic.twitter.com/YiFINZz2v3
— ANI (@ANI) August 20, 2025
क्या है मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता बुधवार सुबह लगभग 8.15 बजे अपने जन सुनवाई प्रोग्राम में जनसुनवाई कर रही थीं. पूरी तरह से सामान्य माहौल में लोग बारी-बारी से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं और शिकायत बता रहे थे. तभी राजेशभाई खिमजी अपनी कुछ फाइलों के साथ मुख्यमंत्री के सामने पहुंचा. हालांकि शुरुआत में उसने एक फरियादी की तरह ही व्यवहार किया, लेकिन अचानक उसने सीएम को धक्का देकर गिराने की मंशान से उनके हाथ पकड़ने का प्रयास किया.
क्या है लोगों को दावा
तभी वहां मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को धर दबोचा. घटना के बाद अफरातफरी के माहौल में कुछ लोगों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया है. जबकि पुलिस ने जानकारी के देते हुए बताया कि यह मामला केवल धक्का-मुक्की और हमले के इरादे से हाथ पकड़ने का था.