दिल्ली से हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है, डबल इंजन की सरकार होना हमारे लिए एक एसेट है: CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक्लूसिव इंटरव्यू न्यूज नेशन पर सामने आया. खास बातचीत में सीएम ने राजधानी के विकास को लेकर अपने विजन को सामने रखा

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rekha gupta exclusive

Delhi CM Rekha Gupta exclusive Photograph: (newsnation)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न्यूज नेशन पर एक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने राजधानी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा 'सही नीतियां और सही नीयत चाहे पुरुष हो या महिला हो दोनों के लिए आवश्यक है. मैं समझती हूं यह दोनों चीजें अपने पास रखते हुए काम कर सकती हूं.' उन्होंने कहा, 'वह दिल्ली के विकास के लिए भरसक प्रयास कर रही है.  सिस्टम में एक्यूरेसी लेकर आनी है. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है. डबल इंजन की सरकार होना हमारे लिए एक एसेट है. दिल्ली में 1100 आरोग्य मं​दिर बनेंगे. यह ग्रांट केंद्र सरकार से मिलेगी. इसका हम सदुपयोग करेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम होना है. दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ है.' 

Advertisment

सीवर लाइन और वाटर लाइन को लेकर हमने बड़े बजट बनाए

बारिश के बाद वाटर लॉगिंग की समस्या पर सीएम ने कहा, 'सीवर लाइन और वाटर लाइन को लेकर हमने बड़े बजट बनाए हैं. हाल ही में हमने 3 हजार करोड़ रुपये के काम जल बोर्ड के पास किए हैं. सीवर की सफाई के लिए हमने 50 सीवर सकर मशीनें मंगाई हैं ताकि किसी भी विधानसभा में सीवर ओवरफ्लो की समस्या न आए.' सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'राजधानी में सभी समस्याओं का समाधान खोजना है. राज्य में इतनी बड़ी आबादी है. सड़कों पर यातायात कठिन हो जाता है. आवारा पशु सड़कों पर दिखाई देते हैं. गायों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. इससे राजधानी में आवारा पशुओं की समस्या है. इसके लिए गौशाला खोली जाएंगी. सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर सीएम ने कहा, 'हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करेंगे. सड़कों का चौड़ीकरण करना जरूरी है. सड़क पर रुकावटों को दूर करना होगा.' ऑड ईवन करने की बात से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

यमुना की सफाई पर उन्होंने कहा, 'क्या आप वेनिस गए हैं, यहां पर जहां पर बोट चलती हैं यह बेसिकली नाले हैं. इसी ​तरह दिल्ली में कई बड़े-बड़े नाले हैं. इनकी सफाई करनी है ताकि यहां से फ्रेश वाटर यमुना नदी में गिरे. उन्होंने कहा ​कि दिल्ली के हालात अन्य जगहों से बिल्कुल अलग है. यहां पर विशेषज्ञों की जरूरत है. हर चीज को चेक करने की आवश्यकता है. दिल्ली की प्यास को बुझाने के लिए पानी लिकेज को सही करना है.' 

स्वच्छता को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'हमने एमसीडी को कहा है कि आपको पूरा फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा, उन्हें समय पर वेतन मिलेगा. पिछली सरकार में ​नीयत नहीं थी। जब हम एमसीडी में थे और वे सरकार में थे तो पैसे रुक जाया करते थे. कूड़े के पहाड़ को हटाने का काम तेजी से चल रहा है. 2026 तक एक कूड़े क पहाड़ को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. हम टेक्नोलॉजी और सुपरवीजन में समय लगा रहे हैं. हमने टाइम बाउंड टार्गेट रखा है. दिल्ली में काम को सुचारू रखने के लिए मॉनिटरिंग की आवश्यकता है.'  

प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम पड़ोसी राज्यों से मिलकर समाधान निकालेंगे. इसमें कोई मदद लेनी होगी तो हम लेंगे. प्रदूषण को कम करना 12 महीनों का काम है. एक हजार वाटर स्प्रिंकलर खरीदे जाएंगे. इलेक्ट्री पोल पर स्प्रिंकलर लगाने की तैयारी है. हर वार्ड में वाटर स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे ताकि धूल नीचे बैठ जाए.

 

अस्पताल के हालत को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कुछ भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली में अव्यवस्था का माहौल था. उस दौरान लोगों को बेड नहीं मिल रहे थे. पिछली सरकार ने तब आनन- फानन में करोड़ों रुपये अस्पतालों पर खर्च किए. उन्होंने कोई भी काम सिस्टम से नहीं किया जो कोर्ट ने उनसे कहा था. श्मशान घाट में क्रिमेशन की जगह तक नहीं थी. उनको मैनेज करना ही नहीं आता था. मोहल्ला क्लीनिक में भी भष्ट्राचार किया. 

 

Delhi CM Rekha Gupta Delhi Goverment Newsnationlatestnews Rekha Gupta Air Pollution in Delhi ncr newsnation
      
Advertisment