Delhi Cm Rekha Gupta Attack Case: आरोपी राजेश खिमजी का सामने आया अयोध्य कनेक्शन

Delhi Cm Rekha Gupta Attack Case: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जानवरों के लिए काम करना सराहनीय है, लेकिन मुख्यमंत्री पर हमला करना गंभीर अपराध है.

Delhi Cm Rekha Gupta Attack Case: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जानवरों के लिए काम करना सराहनीय है, लेकिन मुख्यमंत्री पर हमला करना गंभीर अपराध है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi Cm Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. आरोपी की पहचान गुजरात के राजेश भाई खिमजी के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह लंबे समय से जानवरों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम करता रहा है. वह खुद को पशु प्रेमी और महादेव का भक्त बताता है.

ये है अयोध्या कनेक्शन

Advertisment

राजेश ने खुलासा किया कि वह मई 2025 में अयोध्या गया था और वहां बंदरों की सुरक्षा को लेकर अनशन भी किया था. इसके अलावा वह अक्सर अयोध्या जाता-आता रहता है. राजेश पहले भी राजकोट में जानवरों के अधिकारों को लेकर प्रदर्शन कर चुका है. उसने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसने सपना देखा था, जिसमें शिवलिंग पर कुत्ता बैठा था. इसके बाद उसे लगा कि भगवान शिव ने कुत्तों की आवाज उठाने की जिम्मेदारी उसे सौंपी है. इसी कारण उसने दिल्ली में आकर आंदोलन की राह अपनाई.

मां ने की माफी की अपील

आरोपी की मां भानु बेन ने मीडिया से कहा कि उनका बेटा बहुत बड़ा पशु प्रेमी है. वह रोजाना आसपास के लोगों से रोटियां इकट्ठा करके गायों और कुत्तों को खिलाता था. पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी थी और वे उसे रोटियां देकर मदद करते थे. उन्होंने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से बेटे को माफ करने की अपील की है. उनका कहना है कि राजेश मानसिक रूप से स्वस्थ है और महादेव का भक्त होने के कारण हर महीने उज्जैन जाता था.

घटना उस समय हुई जब सीएम रेखा गुप्ता अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं. तभी राजेश अचानक वहां पहुंचा और पहले थप्पड़ मारा, फिर धक्का दिया और बाल पकड़ लिए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी को काबू में किया. इस दौरान करीब एक मिनट तक अफरा-तफरी मची रही.

आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जानवरों के लिए काम करना सराहनीय है, लेकिन मुख्यमंत्री पर हमला करना गंभीर अपराध है और इसे किसी भी स्थिति में माफ नहीं किया जा सकता. हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है. फिलहाल, उन्हें जेड कैटेगरी सुरक्षा दी गई है और संभावना है कि हालात को देखते हुए उन्हें जल्द ही जेड प्लस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Attack on CM Rekha Gupta: दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ FIR, इस धारा में मामला दर्ज

Delhi News state news state News in Hindi Delhi CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta attack on CM Rekha gupta Delhi CM Rekha Gupta attack case
Advertisment