Delhi CM Case: CM रेखा गुप्ता मामले में आरोपी राजेश का नया CCTV फुटेज आया सामने

20 अगस्त को सीएम आवास पहुंचा था यह आरोपी और उसमें यह एंट्री जो इसने की है वह डॉग ट्रेनर के तौर पर की है. राजेश पटेल के नाम से अपनी एंट्री करता है.

20 अगस्त को सीएम आवास पहुंचा था यह आरोपी और उसमें यह एंट्री जो इसने की है वह डॉग ट्रेनर के तौर पर की है. राजेश पटेल के नाम से अपनी एंट्री करता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi CM Rekha Gupta attack case :  दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में आरोपी राजेश खिमजी का नया सीसीटीवी सामने आया है. 11 मिनट का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें 19 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर यह पहुंचा था. शालीमार बाग के निजी आवास पर 10:50 पर यह पहुंचा था और करीब 11 तक सीएम आवास के आसपास ही यह घूमता नजर आया. रिक्शे से आते और सरकारी बंगले का पता लिखवाते यह देखा है. राजकोट से दिल्ली आया था आरोपी राजेश खिमजी और दिल्ली पुलिस आरोपी से अब पूछताछ कर रही है.

11 मिनट का सीसीटीवी फुटेज

Advertisment

यह लगभग 11 मिनट का सीसीटीवी फुटेज है. सीएम के निजी आवास पर यह पहुंचा. लगभग 11 मिनट वहां रहा. फोन पर वीडियो भी बनाया और उस लोकेशन पर सरकारी आवास का पता भी पहुंचकर वो लिखता है और यह वो वीडियो है जिसमें वो नजर आ रहा है सरकारी आवास पर मिलने के लिए जहां पर मुख्यमंत्री को लोगों से मिलना था. तो एक और जानकारी यह भी मिल रही है कि दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का मामला है. यह पूरा सीएम आवास का एंट्री रजिस्टर भी सामने आया है. रजिस्टर में राजेश पटेल के नाम से एंट्री किया है. रजिस्टर में नाम के साथ लिखा डॉग ट्रेनर. 20 अगस्त को सीएम आवास पहुंचा था यह आरोपी और उसमें यह एंट्री जो इसने की है वह डॉग ट्रेनर के तौर पर की है. राजेश पटेल के नाम से अपनी एंट्री करता है. और उस पे वो अब खुद को डॉग डॉग ट्रेनर के तौर पर बताता है. तो ये दो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं.

सीएम आवास पर पहुंचकर बदला अपना नाम

किसी सीएम के आवास पर जो उसने एंट्री की है ये उसने किस नाम से एंट्री की और खुद को वो ड्रॉप टेनर बता रहा है. यह सब अलग-अलग पहलुओं पर और गुजराती भवन का भी यह रजिस्टर है जिसमें उसने अपनी एंट्री की है राजेश भाई खिमजी के नाम से और यहां पर जब मुख्यमंत्री आवास पर यह पहुंचता है तो वहां उसने अपना नाम बदल दिया है.

Delhi CM Rekha Gupta attack case
Advertisment