Advertisment

दिल्ली की CM आतिशी को छोड़ना पड़ा मुख्यमंत्री आवास, PWD की टीम ने निकाला सामान

Delhi News: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास से सीएम आतिशी का सारा सामान बाहर निकाल दिया है. इसे अरविंद केजरीवाल खाली कर चुके हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
aatishi AAP

aatishi AAP

Advertisment

Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी से उनका आवास खाली करा लिया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने यहां पर पहुंचकर सामान निकलवा दिया. इस पर आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उपराज्यपाल ने सीएम आवास से आतिशी का पूरा सामान बाहर निकाल दिया है. उधर, दिल्ली मुख्यमंत्री आवास खाली कराने पर मुख्यमंत्री कार्यालय का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया, "देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि सीएम आवास को खाली कराया गया है. यह काम केंद्र सरकार के इशारे पर एलजी ने किया है. सीएम आवास से जबरन सामान निकाला गया.

ये भी पढ़ें: Chemistry में बड़ी खोज, इन वैज्ञानिकों ने सॉल्व की 50 साल पुरानी प्रोब्लम, मिला 2024 का नोबेल अवॉर्ड

बयान के अनुसार, एलजी की ओर से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी है. बीते 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा, अब सीएम आवास को कब्जाने की कोशिश में लगी है."

गैरकानूनी तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि अधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके दबाव में दिल्ली की सीएम आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं. इसे अरविंद केजरीवाल खाली कर चुके हैं. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीएम पर गैरकानूनी तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया. उनकी मांग है कि इसे सील कर दिया जाए. 

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे के बाद इस बंगले को खाली कर दिया था. इसके बाद आतिशी अपना सामान लेकर सोमवार को उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मौजूद बंगले में रहने के लिए पहुंच गई थीं. इस बंगले में बीते नौ साल से केजरीवाल रह रहे थे. 

बंगला अभी तक आतिशी को आवंटित नहीं किया गया

वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का आरोप है कि बंगला अभी तक आतिशी को आवंटित नहीं किया गया.  उन्होंने भाजपा पर इस बंगले को हड़पने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया परिसर के अंदर सीएम का एक  शिविर कार्यालय भी खाली कराया गया है. 

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि भाजपा दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत नहीं सकी है. ऐसे में वह अब दिल्ली के सीएम का बंगला 'हड़पने' के प्रयास में जुटी हुई है. संजय सिंह ने दस्तावेज दिखाकर दावा किया कि केजरीवाल ने सही तरह से बंगले को खाली कर दिया है. वहीं भाजपा का आरोप है कि बंगला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को नहीं दिया गया. इसकी चाबियां अब भी केजरीवाल के पास हैं. 

newsnation PWD Ministry PWD chief minister residence Newsnationlatestnews Delhi CM Atishi
Advertisment
Advertisment
Advertisment