बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर भावुक हुईं Delhi की CM आतिशी, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ही आ गया रोना

द‍िल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है.”

द‍िल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है.”

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delhi cm atishi emotional on ramesh bidhuri remarks

बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर भावुक हुईं Delhi की CM आतिशी Photograph: (Social media )

द‍िल्‍ली में व‍िधान सभा चुनावों की आहट शुरू हो गई है और कभी भी चुनावों की घोषणा हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीत‍िक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगान के नए -नए तरीके ढूंढ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो द‍िल्ली की सीएम आत‍िशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. 

Advertisment

उससे पहले हम जान लेते हैं क‍ि आख‍िर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने ऐसा क्‍या कह द‍िया क‍ि जिस पर द‍िल्‍ली की सीएम आत‍िशी को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करनी पड़ी. दरअसल, बीजेपी उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में आयोजित एक रैली में दिया था जो अब सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  वायरल वीडियो में बिधूड़ी ने कहा, ‘आतिशी मार्लेना से सिंह बन गईं. आतिशी ने तो बाप ही बदल दिया. यह इनका चरित्र है.’ 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: मुजफ्फरपुर वासियों के लिए बड़ी खबर, CM नीतीश ने दी 450 करोड़ की सौगात

भावुक हुईं द‍िल्‍ली की सीएम आत‍िशी 

इसके बाद द‍िल्ली की सीएम ने भी जवाबी हमला करने के ल‍िए आनन-फानन में सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. सीएम आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गए हैं. अब वह इतने बीमार हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकते. क्या आप चुनाव के लिए ऐसी गंदी बात करेंगे? वह इस स्थिति पर उतर आए हैं कि एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है.”

व‍िवाद‍ित बयानों के ल‍िए जाने जाते हैं रमेश ब‍िधूड़ी

दरअसल, रमेश ब‍िधूड़ी व‍िवाद‍ित बयान देने के ल‍िए ही जाने जाते हैं. इसी वजह से उनका सांसदी का ट‍िकट कट जाने की बातें हो रही थीं. और अब वह व‍िधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर माफी भी मांग ली थी.

Delhi News Social Media Atishi AAP MLA Atishi Marlena AAP leader Atishi Atishi Press Conference Delhi news in hindi Atishi Marlena Ramesh Bidhuri Delhi News update Atishi PC state news Delhi news latest Delhi News Alert State News Hindi Atishi Marlina Delhi News Today Atishi News aap candidate atishi delhi news today in hindi state News in Hindi AAP Atishi Delhi CM Atishi
      
Advertisment