दिल्ली के लोगों की बल्ले-बल्ले, बिजली के बाद अब पानी भी Free

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों फ्री पानी देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने मंगलवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पानी बिल से एरिया हटा दिया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों फ्री पानी देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने मंगलवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पानी बिल से एरिया हटा दिया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली के लोगों की बल्ले-बल्ले, बिजली के बाद अब पानी भी Free

Delhi CM Arvind Kejriwal

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों फ्री पानी देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने मंगलवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पानी बिल से एरिया हटा दिया गया है. जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर है उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. एरियर फ्री करने के पीछे की केजरीवाल ने वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'एरियर बेहद ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं. कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है. बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है. हमने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू कर दिया है. टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है. इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है. नई तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं. इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं.'

Advertisment

जो लोग केजरीवाल ने बताया कि ये योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी. घर मे फंक्शनल मीटर लगवाने वालों को इसका फायदा मिलेगा. उन सभी का लेट फीस माफ कर दिया जाएगा.

इसमें A, B कैटिगरी का 25% बिल माफ होगा, C कैटिगिरी का 50% बिल माफ होगा. वहीं E,F,G,H कैटिगरी के लोगों के 100% बिल, 31 मार्च तक के माफ कर दिए जाएंगे. केजरीवाल के मुताबिक, इससे 600 करोड़ की आमदनी होगी.

ये भी पढ़ें: सरदार सरोवर बांध की वजह से परेशान हुए हजारों परिवार, जानें क्या है वजह

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को 24 घंटे पानी देना चाहती है. उन्होंने कहा, 'विदेशों में किसी भी राजधानी में 24 घंटे, बिना RO के टैप में पानी मिलता है। ऐसा ही हम दिल्ली में भी चाहते हैं. अगले 5 साल में साफ, अच्छे प्रेशर में, बिना RO के 24 घंटे पानी दे सकेंगे.' 

delhi jal board cm arvind kejriwal arvind kejriwal delhi
Advertisment