BJP को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, वे कोई काम नहीं करा सकते: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए दुर्गेश पाठक का प्रचार करते हुए रोड शो निकाला

author-image
Mohit Sharma
New Update
Arvind kejriwal

Arvind kejriwal ( Photo Credit : File Pic)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए दुर्गेश पाठक का प्रचार करते हुए रोड शो निकाला. मुख्यमंत्री के इस रोड शो में भारी भीड़ भी दिखी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले 2 दिन भी इसी विधानसभा में अलग-अलग जगह पर रोड शो निकालेंगे और दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने का काम करेंगे इससे पहले पार्टी ने दुर्गेश के प्रचार के लिए संजय सिंह गोपाल राय मनीष सिसोदिया राघव mm समेत अपने कई विधायकों को चुनावी मैदान में उतार रखा है.

Advertisment

आप लोगों ने पिछले चुनाव में हमें राजिंदर नगर से भारी बहुमत से जिताया था उसके लिए आभारी हूं. फिर से चुनाव है, पहले से डबल मार्जिन से इस बार जिताना है. BJP को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, वे कोई काम नहीं करा सकते, 24 घण्टे हमसे लड़ते रहते हैं, लड़ाई वाला विधायक चाहिए तो उन्हें वोट दे देना, काम करने वाला विधायक चाहिए तो झाड़ू पर बटन दबा देना. मैं वादा करके जा रहा हूं मैं एक एक काम कराउंगा आपका. पूरी दिल्ली AAP के साथ है, इस चुनाव में भी हमारा समर्थन करें, काम की राजनीति का समर्थन करें

आप लोगों ने पिछले चुनाव में हमें राजिंदर नगर से भारी बहुमत से जिताया था उसके लिए आभारी हूं. फिर से चुनाव है, पहले से डबल मार्जिन से इसबार जिताना है. BJP को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, वे कोई काम नहीं करा सकते, 24 घण्टे हमसे लड़ते रहते हैं, लड़ाई वाला विधायक चाहिए तो उन्हें वोट दे देना, काम करने वाला विधायक चाहिए तो झाड़ू पर बटन दबा देना. मैं वादा करके जा रहा हूं मैं एक एक काम कराउंगा आपका. पूरी दिल्ली AAP के साथ है, इस चुनाव में भी हमारा समर्थन करें, काम की राजनीति का समर्थन करें.

Source : PANKAJ KUMAR JASROTIA

CM Arvind Kejriwal PC CM Arvind Kejriwal news by elections cm arvind kejriwal arvind kejriwal
      
Advertisment