Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एक्शन लेते हुए महिला बाल विकास में तैनात डिप्टी डायरेक्टर को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने मुख्य सचिव से शाम 5 बजे तक इस मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है. दरअसल इस डिप्टी डायरेक्टर पर अपने ही दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप है. कई महीनों तक इस शख्स ने दोस्त की बेटी के साथ रेप किया. सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम डिप्टी डायरेक्टर के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बीते दिन दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है. किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के साथ-साथ उसके गर्भवती होने की शिकायत भी दर्ज कराई है. दरअसल किशोरी अपने पिता के निधन के बाद से ही डिप्टी डायरेक्टर के घर पर काम कर रही थी.
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है. महिला आयोग ने मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पर बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. ना ही इस डिप्टी डायरेक्टर को अरेस्ट किया गया है. सीएम केजरीवाल और महिला आयोग की अध्यक्ष के नोटिस जारी किए जाने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और डिप्टी डायरेक्टर के घर पहुंचकर उसे अरेस्ट किया गया.
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कीओर से भी बड़ी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. आईपीसी की जिन धारों में मामला दर्ज हुआ है उनमें 376(2), 509, 506,323,313 और 120 प्रमुख रूप से शामिल हैं.
केजरीवाल सरकार ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि कानून अपना काम कर रहा है, इस तरह की हैवानियत करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.
ऐसे उजागर हुआ पूरा मामला
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मामला उस वक्त उजागर हुआ जब 12वीं में पढ़ रही स्टूडेंट ने घटना की जानकारी बुराड़ी स्थित हॉस्पिटल में एक काउंसलर को बताई. किशोरी ने बताया कि पिता के निधन के बाद वह अपने परिवार के साथ आरोपी के घर पर ही रह रही थी, इस दौरान आरोपी ने एक महीने तक संबंध बनाए. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी आरोपी की पत्नी को भी दी. पत्नी ने अपने बेटे को गर्भपात वाली गोलियां लाने के लिए कहा और किशोरी को खिला दीं. इसके बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.