Advertisment

हमें जेल से डर नहीं लगता, Bhagat Singh हमारे आदर्श: CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने कहा कि कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने कहा कि कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है, और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि CBI जल्द ही एक फ़र्ज़ी केस में मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। अब देश में नया System लागू हो गया है। पहले तय किया जाता है किसे Jail भेजना है, फ़िर उसके ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी केस बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि तुम्हें जेल से डर लगता होगा। तुम लोग Savarkar की औलाद हो, जिसने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी। हमें जेल से डर नहीं लगता। हम Bhagat Singh को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेज़ों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए।

Source : News Nation Bureau

AAP Convener Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल delhi cm arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल लेटेस्‍ट न्यूज Delhi CM Arvind Kejriwal Speech in Assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment