logo-image

प्लाज्मा की मांग ज्यादा, डोनेट करने वालों की संख्या कम- दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं

Updated on: 06 Jul 2020, 12:56 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में प्लाज्मा की मांग तो बढ़ रही है लेकिन प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या काफी कम है. हालांकि सीएम केजीरवाल ने ये भी कहा कि, कोरोनो की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है. जून में 100 में से 35 मरीज़ निकलते थे अब 100 में से 11 मरीज निकलते है. दिल्ली में रोज़ 20 से 24 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं. कोरोना के लिए 15000 बेड ओर 5100 मरीज़ है अस्पतालो में मरीज़ कम हो रहे है,ठीक हो कर घर जा रहे है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगे झुका ड्रैगन, लद्दाख में हिंसा वाली जगह से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना

सीएम केजरीवाल ने बताया कि 25 हज़ार दिल्ली में मरीज़ है. 15000 लोगो का घरों में इलाज चल रहा है और ये इलाज बहुत सफल हुआ है. मौत का रेश्यो भी कम हुआ है. पहले के मुकाबले आधी हो गई है और भी कम करनी है. प्लाज़मा बैंक शुरू कोय गया ,जब तक वैक्सीन नही आती तब तक प्लाज़मा थेरेपी से लोगो की तबियत में फर्क पड़ता है. पहले प्लाज़मा को लेकर अफरातफरी मची हुई थी अब वो कम हुई है. प्लाज़मा की मांग ज्यादा है,डोनेट करने वालो की संख्या कम है. ज्यादा से ज्यादा लोग डोनेट करने के लिए आगे आये. मेरी डॉक्टर्स की टीम है जो प्लाज़मा डोनेट करने के लिए फ़ोन कर रही है आपसे अपील है मना मत कीजियेगा. कोरोनो के कई पेशेंट्स से बात की ,वो सब लोग कोरोना डोनेट करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: देश की अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करेगा: गृह मंत्री अमित शाह

सीएम केजरीवाल ने कहा कि  कुछ लोगों ने कहा कि अपने साथ किसी को लेकर जाएंगे तो संक्रमण हो जाएगा.  ILBS एक नॉन कोरोना अस्पताल है. एक व्यक्ति ने कहा कि हम 6 दोस्त हैं. सब ठीक हैं. 14 दिन होते ही सभी प्लाज्मा डोनेट करेंगे. ये सभी हमारे हीरो है. सब लोग समाज के लिए किसी की जान बचाने के लिए कुछ कर रहे हैं. ये सभी लोग मेरी उम्मीद है. प्लाज्मा डोनेट करने वालों का सार्वजनिक और भव्य सम्मान हो. आरडब्ल्यूए वालों से आग्रह है