Signature Bridge पर घमासान जारी, केजरीवाल, मनोज तिवारी, अमानतुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने कहा कि सभी एफआईआर मंगलवार को दर्ज किए गए, लेकिन शनिवार को उसे आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को स्थानांतरित किया गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Signature Bridge पर घमासान जारी, केजरीवाल, मनोज तिवारी, अमानतुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज

Signature Bridge पर घमासान जारी, अब तक 3 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप विधायक अमानतुल्ला खान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन समारोह में हुए विवाद को लेकर मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि पूर्वी दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता बी.एन. झा की शिकायत पर खान के खिलाफ और तिवारी की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि तीसरा एफआईआर आप कार्यकर्ता तौकीर की शिकायत पर तिवारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. 

पुलिस ने कहा कि सभी एफआईआर मंगलवार को दर्ज किए गए, लेकिन शनिवार को उसे आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को स्थानांतरित किया गया. 

और पढ़ें: सिग्नेचर ब्रीज : मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद और अमानतुल्ला ख़ान के ख़िलाफ़ दर्ज कराई FIR

अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में खान को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, जिससे विवाद की कड़ी का पता लगाया जा सके. 

सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन चार नवंबर को किया गया, जहां भाजपा और आप कार्यकर्ता भिड़ गए. इसके बाद दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच भी विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की हुई. 

Source : IANS

amanatullah khan manoj tiwari Signature Bridge delhi-police arvind kejriwal
      
Advertisment