/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/22/cm-96.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन( Photo Credit : सोशल मीडिया)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन कर दिया. उद्घाटन के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज से सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन (Sarai Kale Khan flyover extension) चालू हो गया है. इससे अब लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. आए दिन यहां पर लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता था, लेकिन फ्लाईओवर बनने से अब राहत मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार तेजी विकास कार्यों पर जोर दे रही है. दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार कार्य कर रही है. फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी मौजूद थी.
#WATCH | Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates Sarai Kale Khan flyover extension pic.twitter.com/cgIqFWd2Dq
— ANI (@ANI) October 22, 2023
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अप्रैल महीने में काले खां फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया था. इस फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां फ्लाईओवर बनने से रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा. यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी.
Source : News Nation Bureau