कोरोना योद्धा नितिन तंवर के परिवार से मिले केजरीवाल, दिया एक करोड़ का चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कोरोना योद्धा (Corona warrior) दिवंगत नितिन तंवर के परिजनों से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने नितिन के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kejriwal meet nitin tanwar family

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कोरोना योद्धा (Corona warrior) दिवंगत नितिन तंवर के परिजनों से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने नितिन के परिजनों को एक करोड़ रुपये (One Crore Rupees) की सहायता राशि का चेक दिया. आपको बता दें कि नितिन तंवर (Nitin Tanwar) एक सरकारी स्कूल में अध्यापक थे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौरान ड्यूटी के चलते उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता पहंचाने के साथ ही उनकी पत्नी को अध्यापक की नौकरी देने का आश्वासन भी दिया है. 

Advertisment

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में भी हमारे अध्यापक अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा में पूरी तत्परता से लगे हैं, नितिन तंवर भी ऐसे ही एक अध्यापक थे. कोरोना संक्रमण की वजह से नितिन का असामयिक निधन हो गया. सीएम केजरीवाल ने उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और भविष्य में पड़ने वाली हर जरूरत के लिए उन्हें आश्वासन दिया.  

नितिन तंवर के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि का चेक देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि कि तंवर एक मेहनती और कर्मठ शिक्षक थे. उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक लोगों की सेवा की. उनका जाना अपूर्णीय क्षति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता है लेकिन मुझे ऐसी उम्मीद है कि उनके परिजनों को इस आर्थिक मदद से थोड़ी सहायता मिलेगी. 

इसके पहले गुरुवार को भी सीएम केजरीवाल ने एक और कोरोना वॉरियर दिवंगत श्योजी मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की थी और उनके परिजनों को भी एक करोड़ रुपये का चेक दिया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार में उनके बेटे को नौकरी देने की घोषणा भी की थी. श्योजी मिश्रा पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रहे थे जिसकी वजह से वो संक्रमित हो गए और उनका निधन हो गया था. 4 जून को श्योजी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 7 जून 2020 को उनका निधन हो गया.

Source : News Nation Bureau

1 जून से क्या बदलाव होंगे अरविंद केजरीवाल Delhi News कोरोना वॉरियर टीचर की कोरोना से मौत Corona Warrior Delhi govt teacher dies of covid-19 नितिन तंवर Nitin Tawar दिल्ली सरकार arvind kejriwal Rs one crore cheque
      
Advertisment