Arvind Kejriwal: ‘नवबंर में ही कराएं दिल्ली विधानसभा चुनाव’ अरविंद केजरीवाल की बड़ी मांग

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मांग की कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नवंबर में ही कराएं जाएं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Arvind Kejriwal Jail Out

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से इस्तीफा देने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि वे दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफे की घोषणा करते ही सीएम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- AAP: हरियाणा-दिल्ली चुनाव से पहले जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, आप कार्यकर्ताओं-नेताओं को मिली नई ऊर्जा

तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से दो दिन बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं अब तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी का ही कोई विधायक मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे इस्तीफे से दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी. आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चयन होगा. केजरीवाल ने साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे. मैं और केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे. 

महाराष्ट्र के साथ कराएं चुनाव

केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भी नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ कराएं जाएं. बता दें, आयोग ने अब तक महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. बता दें, दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

दो दिन पहले जेल से बाहर आए थे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल दो दिन पहले तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि मैं सबसे पहले भगवान को धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से मैं जेल से बाहर आ सका. मैं उन सभी लोगों का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में मेरे लिए प्रार्थना की. मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा था कि देश नाजुक वक्त से गुजर रहा है. राष्ट्र-विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने में लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- Iran: ईरान में बिना हिजाब घूम रही महिलाएं, कार्रवाई से घबरा रहा प्रशासन, मोरल पुलिस को हिंसा भड़कने की आशंका

Delhi CM Arivnd Kejriwal delhi cm arvind kejriwal
      
Advertisment