इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर छापेमारी से उबले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

यह छापेमारी ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ नाम के उनके फाउंडेशन पर विदेशी फंडिंग को लेकर की गई है. CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद दिल्ली और मुंबई स्‍थित उनके आवास पर छापेमारी की गई है

author-image
Aditi Sharma
New Update
इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर छापेमारी से उबले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर गुरुवार सुबह सीबीआई (Central Bureau Of INvestigation) की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ नाम के उनके फाउंडेशन पर विदेशी फंडिंग को लेकर की गई है. CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद दिल्ली और मुंबई स्‍थित उनके आवास पर छापेमारी की गई है.

Advertisment

अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर हुई छापेमारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, कानून अपना काम करें, लेकिन कानून के शासन को बनाए रखने और संवैधानिक मूल्यों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई बदले की भावना को दर्शाती है.

बता दें, लॉयर्स कलेक्टिव फाउंडेशन पर विदेशी चंदा विनियमन कानून (FCRA) से खिलवाड़ करने का आरोप है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द कर दिया था. सीबीआई ने इस मामले में आनंद ग्रोवर और लॉयर्स कलेक्टिव पर केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: बस चलाने से पहले अब ड्राइवरों को वज्रासन करना होगा, परिवहन विभाग ने निकाला यह नया फॉर्मूला

सुप्रीम कोर्ट ने मई में एनजीओ द्वारा एफसीआरए उल्लंघन के मामले की जांच की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर और उनके एनजीओ को नोटिस जारी किए थे.गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि विदेश से कुछ फंड कलेक्ट कर HIV/AIDS बिल (विधेयक) की मीडिया में वकालत करने के लिए इस्‍तेमाल किया गया है. सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच में लॉयर्स कलेक्टिव फाउंडेशन का नाम सामने आया था. आरोप यह भी है कि एक फ्री-ट्रेड एग्रिमेंट रैली का आयोजन कर कानून मंत्रालय के बाहर प्रायोजित धरना प्रदर्शन करवाया गया था.

यह भी पढ़ें: Karnataka Crisis LIVE Updates: आज शाम 6 बजे स्‍पीकर के सामने पेश हों विधायक, आज ही फैसला लें : SC

बता दें कि इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर वरिष्ठ अधिवक्‍ता हैं. इंदिरा जयसिंह 2009 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं. इसी बीच उनपर आरोप लगा था कि पद का फायदा उठाते हुए उन्होंने कानून का उल्लंघन किया था.

Supreme Court Central Bureau of Investigation Advocate Indira Jaising cm arvind kejriwal Anand Grover cbi CBI Raids arvind kejriwal
      
Advertisment