दिल्ली सीएम ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा- वोटर लिस्ट से कटे लाखों लोगों के नाम

केजरीलाल ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों वहीं रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि लिस्ट से नाम काटने की वैधानिक प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया है, जिससे नाम काटे जाने की मंशा पर शक होता है

केजरीलाल ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों वहीं रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि लिस्ट से नाम काटने की वैधानिक प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया है, जिससे नाम काटे जाने की मंशा पर शक होता है

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली सीएम ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा- वोटर लिस्ट से कटे लाखों लोगों के नाम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर पिछले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली की वोटर लिस्ट से लाखों वोटरों के नाम गायब हो जाने पर नाराजगी जताई है. केजरीलाल ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों वहीं रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि लिस्ट से नाम काटने की वैधानिक प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया है, जिससे नाम काटे जाने की मंशा पर शक होता है.

Advertisment

केजरीवाल ने यह दावा करते हुए कहा कि, 'वोटर लिस्ट से जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, उनमें ज्यादातर या तो कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी के वोटर हैं. वह चुनाव आयोग के अफसरों पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि हो सकता है चुनाव आयोग ने ग्राउंड लेवल के अफसरों ने बीजेपी के इशारे पर ऐसा किया हो. जिससे वह लोग आने वाले चुनावों में वोट ही न दे सकें.'

और पढ़ें: DU 'पिंजरा तोड़' : हॉस्टल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी, कॉलेज नहीं मान रहे मांगे

वहीं केजरीवाल का कहना है कि, 'उनकी यह बातें आधारहीन नहीं हैं. उनके पास इस बात के पूरे सबूत हैं. उन्होंने जानकारी दी कि मैंने चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओ.पी. रावत से मिलने का समय मांगा है. साथ ही वोटर लिस्ट से जितने भी लोगों के नाम काटे गए हैं, उसकी समयबद्ध जांच कराने की मांग की है.'

Source : News Nation Bureau

BJP arvind kejriwal AAP election commission delhi cm arvind kejriwal voter list delhi
      
Advertisment