Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों, अफसरों से मुलाकात की, ‘दस गारंटी’ योजना समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की और अनधिकृत कॉलोनियों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं मूलभूत सुविधाओं सहित ‘दस गारंटी’ लागू करने पर उनसे चर्चा की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों, अफसरों से मुलाकात की, ‘दस गारंटी’ योजना समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की और अनधिकृत कॉलोनियों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं मूलभूत सुविधाओं सहित ‘दस गारंटी’ लागू करने पर उनसे चर्चा की. अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विभागाध्यक्षों (एचओडी) को कार्य योजना तैयार करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है, ताकि ‘गारंटी कार्ड’ में उल्लिखित ‘दस गारंटी’ को लागू करने की योजना बनाई जा सके. आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने यह कार्ड जारी किया था.

आप सुप्रीमो ने कहा कि संबंधित एचओडी को निर्देश दिया गया है कि दस गारंटी को लागू करने के लिए योजना बनाएं. आगामी बजट में इन गारंटी के लिए हम कोष की व्यवस्था करेंगे. केजरीवाल का गारंटी कार्ड में दस गारंटी हैं, जिनमें दिल्ली का प्रदूषण तीन गुना तक कम करने का वादा भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने यह भी सूचित किया कि दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक करीब 20 मिनट चली. यह पूछने पर कि क्या शाहीन बाग पर चर्चा हुई तो केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के साथ उनकी ऐसी कोई वार्ता नहीं हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ यह मुलाकात बहुत ही बेहतरीन और फलदायी रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस मुलाकात में हम दोनों ने दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. हम दोनों इस बात को लेकर सहमत थे कि दिल्ली के विकास के लिए दोनों नेता मिलकर काम करेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राजधानी दिल्ली के विकास के लिए बिना समय व्यर्थ किए हम काम पर लग गए है. सभी मंत्रियों को लगभग वही पोर्टफोलियो मिले हैं जो कि पिछली सरकार में थे. केजरीवाल ने कहा कि अपने पास पोर्टफोलियो ना रख कर मंत्रियों के काम की मॉनिटरिंग करने में ज्यादा आसानी होती है. आज आम आदमी पार्टी के सभी विभागाध्यक्षों और मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है.

Source : News Nation Bureau

home-minister ten Gaurantees Scheme delhi cm amit shah arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment