/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/16/cm-arvind-kejriwal-87.jpg)
CM Arvind Kejriwal( Photo Credit : File Pic)
Delhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को रोहिणी के बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी भी उनके साथ रहीं. सीएम अरविंद केजरीवाल आज रोहिणी के सेक्टर 11 वाले प्राचीन श्री बालाजी मंदिर पहुंचे और पत्नी के साथ सुंदर पाठ में शामिल हुए. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सुंदरकांड का आयोजन करा रही है. आप ने ऐलान किया है कि दिल्ली में महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा. आज यानी 16 जनवरी से इसकी शुरुआत की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Lakshadweep Trip: लक्षद्वीप जाने के लिए कैसे एप्लाई करें परमिट? जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal, along with his wife, attends Sunderkand Path programme in Delhi's Rohini area pic.twitter.com/vfFoz6Bouv
— ANI (@ANI) January 16, 2024
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कल यानी 15 जनवरी को ऐलान किया था कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा. आप की तरफ से बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत विधायक और पार्षद मिलकर हर महीने के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे. सुंदरकांड के साथ ही हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल से पहले चिराग दिल्ली में आयोजित सुंदरकांड पाठ में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल हुए.
यह खबर भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: पूर्व CDS बिपिन रावत के नाम पर रखा गया स्टेडियम का नाम
Rohini मंदिर में आयोजित श्री सुन्दर काण्ड पाठ में प्रभु की आराधना के लिए CM @ArvindKejriwal जी अपनी धर्मपत्नी के साथ सम्मिलित हुए l LIVE https://t.co/UHfLuHcruy
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2024
Delhi: CM केजरीवाल ने रोहिणी के बालाजी मंदिर में पत्नी संग किया सुंदरकांड पाठ यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau