दिल्ली: 50 साल के पूरे हुए अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

केजरीवाल उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।

केजरीवाल उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली: 50 साल के पूरे हुए अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालआज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के कई नेताओं और मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को जन्मदिन पर बधाई दी है। केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम ने लिखा है, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें।'

Advertisment

वहीं केजरीवाल की करीबी कही जाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला ने भी अरविंद केजरीवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि केजरीवाल उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। 

और पढ़ें: आशुतोष के इस्तीफे पर बोले अरविंद केजरीवाल, आपसे प्यार करते हैं कैसे करें मंजूर

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की औपचारिक शुरुआत कर दी थी। उन्होंने गांधी टोपी, जो अब 'अन्ना' भी कहलाने लगी है, पहनी थी। उन्होंने टोपी पर लिखवाया था, 'मैं आम आदमी हूं।'

उन्होंने 2 अक्टूबर 2012 को ही अपने भावी राजनीतिक दल का दृष्टिकोण पत्र भी जारी किया।

आम आदमी पार्टी के गठन की आधिकारिक घोषणा अरविंद केजरीवाल एवं लोकपाल आंदोलन के बहुत से सहयोगियों ने 26 नवम्बर 2012, भारतीय संविधान अधिनियम की 63 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली स्थित स्थानीय जंतर मंतर पर की थी।

Source : News Nation Bureau

PM modi Mamata Banerjee arvind kejriwal delhi Omar abdullah Arvind Kejriwal Birthday
Advertisment