/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/kejwriwal-27.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालआज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के कई नेताओं और मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को जन्मदिन पर बधाई दी है। केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम ने लिखा है, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें।'
Birthday greetings to Delhi CM Shri @arvindkejriwal Ji. May he lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
वहीं केजरीवाल की करीबी कही जाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
Wishing you a very happy birthday, @ArvindKejriwal
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2018
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला ने भी अरविंद केजरीवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है।
Wishing @ArvindKejriwal ji a very happy birthday. Wish you good health and many more years in the service of the nation.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 16, 2018
बता दें कि केजरीवाल उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।
और पढ़ें: आशुतोष के इस्तीफे पर बोले अरविंद केजरीवाल, आपसे प्यार करते हैं कैसे करें मंजूर
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की औपचारिक शुरुआत कर दी थी। उन्होंने गांधी टोपी, जो अब 'अन्ना' भी कहलाने लगी है, पहनी थी। उन्होंने टोपी पर लिखवाया था, 'मैं आम आदमी हूं।'
उन्होंने 2 अक्टूबर 2012 को ही अपने भावी राजनीतिक दल का दृष्टिकोण पत्र भी जारी किया।
आम आदमी पार्टी के गठन की आधिकारिक घोषणा अरविंद केजरीवाल एवं लोकपाल आंदोलन के बहुत से सहयोगियों ने 26 नवम्बर 2012, भारतीय संविधान अधिनियम की 63 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली स्थित स्थानीय जंतर मंतर पर की थी।
Source : News Nation Bureau