/newsnation/media/media_files/2024/11/01/2iPdO1iATyHF3wfRAZd4.jpg)
crime (social media)
दिल्ली के सागरपुर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बच्चे ने बारिश में खेलने के लिए बाहर जाने की जिद की, पिता ने किया विरोध और गुस्से में आकर पिता ने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. मासूम बच्चे की मौत हो गई. रविवार दोपहर करीब 01:30 बजे, थाना सागरपुर में दादा देव अस्पताल से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें एक बच्चे के भर्ती होने की बात कही गई थी जिसे उसके पिता ने चाकू मार दिया था.
पुलिस तुरन्त हॉस्पिटल पहुंची और पाया कि 10 साल के बच्चे को उसके पिता A रॉय (आयु 40 वर्ष) की ओर से हॉस्पिटल लाया गया था. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि बच्चे की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था. मृतक अपने पिता और तीन भाई-बहनों के साथ एक कमरे के आवास में रह रहा था. वह चार बच्चों में तीसरा था.
रसोई का चाकू उठाया
शुरुआती जांच के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बच्चा बारिश में खेलने के लिए बाहर जाने की जिद कर रहा था. उसके पिता ने विरोध किया, लेकिन बच्चे ने उसकी बात नहीं मानी. गुस्से में आकर पिता ने रसोई का चाकू उठाया और बच्चे की छाती (बाएं पसली क्षेत्र) पर वार कर दिया. इसके बाद वह तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल ले गया, लेकिन पीड़ित बच नहीं सका.
आरोपी ए रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया
हत्या के लिए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी ए रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध का हथियार (रसोई का चाकू) बरामद कर लिया गया है. आरोपी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने INA अग्निकांड से प्रभावित कारीगरों को दी बड़ी राहत, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने की घोषणाएं