दिल्ली के मुख्य सचिव मारपीट की घटना पर PMO पहुंचे, दो आप विधायक न्यायिक हिरासत में

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अपने खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं पर मारपीट की पुलिस में शिकायत के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपना पक्ष रखा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली के मुख्य सचिव मारपीट की घटना पर PMO पहुंचे, दो आप विधायक न्यायिक हिरासत में

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश (फोटो: IANS)

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अपने साथ हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं द्वारा कथित मारपीट की घटना पर पुलिस में शिकायत के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपना पक्ष रखा।

Advertisment

मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि भी हुई जिसके बाद वह पीएमओ पहुंच गए।

वहीं दिल्ली कोर्ट ने आप के दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि दलित और मुस्लिम समुदाय से आने के कारण परेशान किया जा रहा है।

बुधवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने भी मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से आप विधायकों द्वारा कथित मारपीट मामले में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'मंत्रालय को उप राज्यपाल की रिपोर्ट मिली है। इस मामले के आपराधिक पहलुओं को दिल्ली पुलिस देखेगी जबकि मुख्य सचिव के साथ अगर मारपीट हुई है तो इस स्थिति में मंत्रालय मामले के प्रशासनिक पहलुओं को देखेगा।'

और पढ़ें: मेघालय चुनाव: राहुल गांधी ने मोदी को बताया भ्रष्टाचारी पीएम

मंगलवार को दिल्ली में आईएएस एसोसिएशन ने भी उप राज्यपाल अनिल बैजल से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ 'मारपीट' और 'बदसलूकी' की गई। उन्होंने इस घटना को 'सुनियोजित आपराधिक साजिश' करार दिया।

क्या है मामला?

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने उनसे मारपीट की।

इसको लेकर अंशु प्रकाश ने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई थी और लिखा था कि सोमवार रात 12 बजे मीटिंग में आने के लिए उन पर दवाब बनाया गया, इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सलाहकार वी के जैन ने जानकारी दी थी।

और पढ़ें: अभिनेता से नेता बने कमल हासन, पार्टी 'मक्कल नीती मय्यम' को किया लॉन्च

Source : News Nation Bureau

AAP MLA Anshu Prakash pmo Delhi Chief Secretary delhi AAP aam aadmi party Delhi LG arvind kejriwal
      
Advertisment