/newsnation/media/media_files/2025/08/21/cm-rekha-gupta-2025-08-21-21-08-18.jpg)
cm rekha gupta Photograph: (social media)
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर दिल्लीवासियों को बड़ा संदेश दिया. उन्होंने पोस्ट किया कि जीवन में बाधाएं आती रहती हैं, लेकिन वह दिल्ली के हितों के लिए संघर्ष करना कभी नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ मुख्यमंत्री आवास ही नहीं, बल्कि दिल्ली की सभी विधानसभा में जनसुनवाई शुरू की जाएगी.
दरअसल, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उनके कैंप कार्यालय पर हमला हुआ. सीएम कार्यालय ने इस हमले को जान से मारने की साजिश करार दिया. यहां पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. वह दिल्ली पुलिस की पांच दिन की हिरासत में है. पुलिस मामले में जांच की जुटी हुई है.
मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 21, 2025
आज उनकी वही सीख फिर याद आ… pic.twitter.com/gAPDhirjK8
डरकर रुकना नहीं है
रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करके पुराना किस्सा शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी. एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया. मैं डर गई और मुझे दोबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा. तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है. आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती. आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है."
उन्होंने बुधवार को हमले का जिक्र करते हुए आगे लिखा, "कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती. मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है. मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी. वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताकत होती है. उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. मैं भी तैयार हूं. अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी. आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार."
इस तरह से दिया घटना को अंजाम?
बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे सीएम रेखा गुप्ता अपने 'जन सुनवाई' कार्यक्रम में शिकायते सुन रही थीं. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. अचानक एक शख्स सीएम का हाथ पकड़ने की कोशिश की और उन्हें धक्का देकर गिराने की मंशा दिखाई. इस दौरान मौके पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. यहां पर देखते ही देखते माहौल में अफरातफरी मच गई. जनसुनवाई में आए कुछ लोगों का दावा है कि सीएम को थप्पड़ मारा गया. इसके बाद पुलिस ने साफ किया कि मामला धक्का-मुक्की और हाथ पकड़ने तक सीमित रहा.