DM निधि श्रीवास्तव भी हो सकती है कोरोना संक्रमित, ड्राइवर निकला Corona पॉजिटिव

सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव (Nidhi Shrivastava) से जुड़ा है. निधि श्रीवास्तव के ड्राइव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव (Nidhi Shrivastava) से जुड़ा है. निधि श्रीवास्तव के ड्राइव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Body

DM निधि श्रीवास्तव भी हो सकती है कोरोना संक्रमित( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. अब तक 35 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव (Nidhi Shrivastava) से जुड़ा है. निधि श्रीवास्तव के ड्राइव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.एहतियातन निधि श्रीवास्तव का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निधि श्रीवास्ताव का ड्राइवर अभी घर पर हैं. ये तय किया जा रहा है कि उसे किस अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसके साथ ही उसके संपर्क में आए हर शख्स का टेस्ट किया जाएगा. सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव का भी कोरोना टेस्ट होगा. फिलहाल निधि श्रीवास्तव सेल्फ क्वारंटीन में हैं. 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन पर पीएम नरेंद्र मोदी की निर्णायक बैठक थोड़ी देर में, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इधर केन्द्र ने रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन का राज्यवार बंटवारा किया है.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है. दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है. ऐसे में उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद भी दिल्ली में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.

और पढ़ें:घबराएं न प्रवासी मजदूर, जल्द आपका तक पहुंचेगा प्रशासन : हेमंत सोरेन

वहीं हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली- गुरुग्राम की सीमा बंद कर दी और राष्ट्रीय राजधानी की तरफ से आने वाले लोगों और वाहनों को लौट जाने के लिए कहा गया. हालांकि हरियाणा सरकार ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को गुरुग्राम आने की अनुमति है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों का दावा है कि उनके पास जरूरी अनुमति होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें सीमा पार करने की मंजूरी नहीं दी. 

delhi covid-19 coronavirus DM Nidhi srivastava
Advertisment