Delhi Cabinet: दिल्ली में हो गया विभागों का बंटवारा, सीएम रेखा गुप्ता के पास 5 विभाग, प्रवेश वर्मा को दी ये जिम्मेदारी

Delhi Cabinet: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को रेखा गुप्ता ने शपथ ली. कैबिनेट बैठक की बैठक भी गुरुवार को ही है. इसमें एजेंडा तय होना है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
rekha gupta delhi cm

delhi cm rekha gupta Photograph: (ani)

Delhi Cabinet: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने पद की शपथ ले ली है.अब विभागों का भी बंटवारा किया गया है. कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को उनके विभाग को अलॉट कर दिए गए हैं. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास 5 विभाग रखे हैं. वहीं प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाकर तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

Advertisment

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त विभाग रखा है. उन्होंने विजलेंस समेत कुल पांच विभाग रखे हैं. वे गृह, सतर्कता और योजना विभाग भी संभालेंगी. डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन और पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 

कपिल मिश्रा को जल, पयर्टन ​विभाग 

दिल्ली कैबिनेट में सिख चेहरे के रूप में मनजिंदर सिंह सिरसा को स्वास्थ्य, शहरी विकास और उद्योग मंत्री बनाया गया है. वहीं ​कपिल मिश्रा को जल, पयर्टन, आर्ट एंड कल्चर विभाग दिए गए हैं. वहीं रवींद्र कुमार इंद्रराज के पास समाज कल्याण, एससी एसटी मामले, श्रम विभाग की जिम्मेदारी है. आशीष सूद को राजस्व, पर्यावरण, खाघ एवं नागरिक आपूर्ति विभागों को सौंपा गया है. पंकज कुमार सिंह को कानून, विधायी मामले और आवास की जिम्मेदारी मिली है. 

ये है मंत्रियों की पूरी लिस्ट  

1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री)- गृह, वित्त, सेवाएं, योजना, सतर्कता 


2. प्रवेश वर्मा (डिप्टी सीएम)- शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, परिवहन

3. मनजिंदर सिंह सिरसा- स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग

4. रवींद्र कुमार इंद्राज - समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम

5. कपिल मिश्रा- जल, पर्यटन, संस्कृति

6. आशीष सूद- राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

7. पंकज कुमार सिंह- विधि, विधायी कार्य, आवास.

दिल्ली की नौवीं सीएम बनीं रेखा गुप्ता 

पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली की नौवीं सीएम बनीं. राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके अलावा प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज कुमार सिंह ने नई मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली. 

Rekha Gupta newsnation Delhi Cabinet decision Delhi CM Rekha Gupta delhi cabinet
      
Advertisment