दिल्ली: छह दिनों से लापता थी त्रिपुरा की DU छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला, यमुना में मिली लाश

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और त्रिपुरा की निवासी 19 साल की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में छह दिनों से लापता थीं. यमुना नदी में उनका शव मिला. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. पुलिस बीते कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और त्रिपुरा की निवासी 19 साल की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में छह दिनों से लापता थीं. यमुना नदी में उनका शव मिला. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. पुलिस बीते कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
tripura

स्नेहा देबनाथ (social media)

Tripura student Sneha Debnath body found in Yamuna river: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई करने वाली त्रिपुरा की निवासी 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ बीते छह दिनों से लापता थीं. अब उनका शव यमुना नदी से मिला है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था. इसमें सिग्नेचर ब्रिज से कूदने का बात कही गई थी. 

Advertisment

बिना कोई सामान लिए अचानक घर पहुंच गई

दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए इसे सुलझाया. छात्रा देबनाथ की गतिविधियों का पता लगाया गया. उसकी अंतिम लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के पास मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा ने अपने माता-पिता से आखिरी बार सात जुलाई की सुबह बात की थी. इसके बाद परिवार की स्नेहा से बातचीत नहीं हो पाई. परिवार वालों का कहना है कि स्नेहा ने बीते चार माह से अपने बैंक अकाउंट से एक भी पैसे नहीं निकाले थे और बिना कोई सामान लिए अचानक घर पहुंच गई. 

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की ओर निकली थी

पांच दिनों की गहन तलाशी के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली थे. दूसरी ओर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने एक ट्वीट कर दिल्ली पुलिस को तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. लड़की के परिवार ने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उनके परिवार के अनुसार वह 7 जुलाई की सुबह अपनी दोस्त के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की ओर निकली थी. 

पुलिस ने बताया कि स्नेहा का मोबाइल फोन दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के करीब बंद पाया गया. वहां उसे एक कैब ड्राइवर ने छोड़ा था. लापता लड़की को खोजने के लिए दो जिलो की पुलिस साउथ और नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस खोजने के लिए लगी थीं. सिग्नेचर ब्रिज पर कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. इसके कारण पुलिस को लड़की का कोई फुटेज नहीं मिल पाया था.   

 

odisha delhi university
      
Advertisment