संविधान दिवस पर दिल्ली भाजपा का झुग्गी रात्रि प्रवास अभियान, नेता 250 से अधिक झुग्गी क्लस्टरों में करेंगे रात्रि प्रवास

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा है की भाजपा के झुग्गी विस्तार अभियान के अंतर्गत कल मंगलवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता दिल्ली के 250 झुग्गी क्लस्टरों में रात्रि प्रवास करेंगे.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi BJP NEws

संविधान दिवस पर दिल्ली भाजपा का झुग्गी रात्रि प्रवास अभियान, नेता 250 से अधिक झुग्गी क्लस्टरों में करेंगे रात्रि प्रवास 

(रिपोर्ट- हरीश झा)

Advertisment

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा है की भाजपा के झुग्गी विस्तार अभियान के अंतर्गत कल मंगलवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता दिल्ली के 250 झुग्गी क्लस्टरों में रात्रि प्रवास करेंगे. इस प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी नेता कलस्टर में किसी परिवार के साथ रूकेंगे, वहीं भोजन करेंगे और उनकी समस्याओं पर चर्चा करके  उनके समाधान पर उन्ही के सुझाव लेंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली विनोद नगर के नेहरु कैम्प में प्रवास करेंगे

राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम झिलमिल कॉलोनी बस्ती में, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा कलंदर कॉलोनी में, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता सूरज कॉलोनी में, सांसद मनोज तिवारी नवीन शाहदरा की इंद्रा बस्ती में, रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली के गोला कुआं कैम्प में, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया बवाना में, कमलजीत सहरावत गोयला डेयरी बस्ती में, प्रवीन खंडेलवाल लॉरेंस रोड़ बस्ती में, बाँसुरी स्वराज सैक्टर 3 आर.के.पुरम रविदास बस्ती में रात्रि प्रवास करेंगे. 

सुबह जन जागरण का कार्यक्रम रहेगा

शाम 4 बजे से शुरू होने वाले प्रवास के अंतर्गत बस्तियों में डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, बस्ती के बच्चों एवं युवाओं से संवाद, झुग्गी प्रधानों से संवाद, घर घर सम्पर्क, सहभोज, रात्रि विश्राम एवं अगले दिन सुबह जन जागरण का कार्यक्रम रहेगा.

Delhi BJP Leader Delhi BJP
      
Advertisment