/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/10/bjp-42.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों से पहले, दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए वादा पत्र या वचन पत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करते हुए, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, झुग्गीवासियों को घर आवंटित करने के वादे के साथ, हम यह वचन पत्र लेकर आए हैं.
जो कहते हैं, वो करते हैं!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपने झुग्गीवासी भाई-बहनों को मकान देने का वादा किया था जिसको 3024 फ्लैट्स देकर उन्होंने पूरा किया।
ऐसा ही मकान सभी झुग्गी वालों को देगी भाजपा!
यह वचन पत्र भाजपा सभी झुगिवासियों से भरवाएगी।#BJPDeliversAAPFailspic.twitter.com/f4N05avGoY
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) November 10, 2022
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं, उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करते हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई पर झूठ बोला और भविष्य में सफाई का फिर से झूठा वादा किया.
पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी ने इन-सीतू स्लम रिहैबिलिटेशन (आईएसएसआर) परियोजना के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में 3,024 नवनिर्मित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैटों का उद्घाटन किया और भूमिहीन शिविर में झुग्गीवासियों को उनकी चाबियां सौंपीं.
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव समिति के सदस्यों की सूची को मंजूरी दी.
Source : IANS