दिल्ली BJP ने MCD चुनाव से पहले जारी किया वचन पत्र, जाने क्या किये वादे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों से पहले, दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए वादा पत्र या वचन पत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करते हुए, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, झुग्गीवासियों को घर आवंटित करने के वादे के साथ, हम यह वचन पत्र लेकर आए हैं.

author-image
IANS
एडिट
New Update
BJP

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों से पहले, दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए वादा पत्र या वचन पत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करते हुए, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, झुग्गीवासियों को घर आवंटित करने के वादे के साथ, हम यह वचन पत्र लेकर आए हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं, उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करते हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई पर झूठ बोला और भविष्य में सफाई का फिर से झूठा वादा किया.

पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी ने इन-सीतू स्लम रिहैबिलिटेशन (आईएसएसआर) परियोजना के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में 3,024 नवनिर्मित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैटों का उद्घाटन किया और भूमिहीन शिविर में झुग्गीवासियों को उनकी चाबियां सौंपीं.

बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव समिति के सदस्यों की सूची को मंजूरी दी.

Source : IANS

delhi mcd election Delhi News MCD Elections Delhi BJP BJP Manifesto for MCD
      
Advertisment