दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। वैसे तो यह एक सीट का उपचुनाव है लेकिन जानकार इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अहम बता रहे हैं।
दरअसल 2015 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कोई और चुनाव में जीत दर्ज नहीं की है। खास बात यह है कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट से आप के बागी नेता चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तर पश्चिम दिल्ली की इस विधानसभा सीट पर कुल 379 मतदान केंद्र हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इस विधानसभा में सबसे ज्यादा समय प्रचार किया है वहीं पार्टी के प्रदेश प्रमुख और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यहां खासी मेहनत की है।
और पढ़ें: मोदी सरकार ने दिये संकेत, तीन तलाक पर नए कानून की जरूरत नहीं
दिल्ली विधानसभा में पूर्ण बहुमत के बावजूद आप पार्टी को नगर-निगम चुनाव और राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है।
आप पार्टी ने इस सीट से पार्टी नेता रामचंद्र को मैदान में उतारा है।
और पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल का टेस्ट, गोवा में पर्रिकर की दांव पर साख
Source : News Nation Bureau