राजधानी दिल्ली के बवाना थानें में युवक की हिरासत में मौत होने के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बताया जा रहा है कि रविवार रात दिल्ली के बवाना थाने के भीतर बलराज नाम के युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है दूसरी और पीड़ित परिवार का आरोप है कि बलराज की हत्या थाने के अंदर हुई है. मामले की न्यायिक जांच जारी है शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा सवाल? बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंत्री बनेंगे या नहीं
दरअसल मृतक बलराज का बेटा राहुल गम्भीर अपराधिक मामलों में फरार चल रहा है, जिसके बारे में पूछताछ के लिए पुलिस बलराज को बवाना थाने ले गई थी. पुलिस के मुताबिक बलराज ने छत से कूदकर सुसाइड किया है. जबकि बलराज के परिवार के अनुसार उन्हें थाने में मारा गया है सोमवार शाम बलराज के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए पूरे वाजीद पुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बलराज के परिजनों का आरोप है की रात में ही जबरन बलराज के शव का संस्कार करने का दबाव बना रही थी.
यह तस्वीरें दिल्ली के वाजिद पुर गांव की है, जहां पुलिस परिवार पर शव के संस्कार को लेकर परिवार से कहासुनी करती नजर आ रही है.
परिवार का आरोप है कि हिन्दू आस्था के अनुसार रात में शव का क्रियाकर्म गलत है, लेकिन पुलिस रात में ही शव का दाह संस्कार करने का दबाव बना रही थी. आज भोर होते ही फिर से दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए परिवार रिश्तेदार और गांव के लोगों में नाराजगी है.
इस संबंध में न्यूज़ नेशन में रात डीसीपी गौरव शर्मा से पुलिस का पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. गांव में कोई तनाव नहीं है एहतियातन पुलिस को तैनात रखा गया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया गया है मामले की जांच फिलहाल एसडीएम के देखरेख में चल रही है शव का दाह संस्कार कराने में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है.
Source : News Nation Bureau