/newsnation/media/media_files/uNFX9j0UokyVsG0BVpfH.jpg)
दिल्ली कोचिंग सेंटर में भरा पानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत हो गई है, जबकि एक छात्र अभी भी लापता बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. एनडीआरएफ ने मौके से दो छात्राओं के शव बरामद किए हैं. जबकि एक छात्र अभी भी लापता बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली दमकल विभाग आज यानी शनिवार शाम 7 बजे एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि कोचिंग सेंटर में पानी भरने से कुछ छात्र फंस गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- क्या सांप की आंख में खिंच जाता है हत्यारे का फोटो, क्या कहती है साइंस?
#WATCH ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद वहां तलाशी और बचाव अभियान जारी है। कई छात्रों के फंसे होने की आशंका: दिल्ली अग्निशमन विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग) https://t.co/3D61lr4aNepic.twitter.com/7Eqi18QPtV
राजधानी में घटी इस घटना से मचा हड़कंप
राजधानी में घटी इस घटना से हड़कंप मच गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवा को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मेयर और लोकल एमएलए भी मौके पर मौजूद हैं. आतिशी ने कहा कि मैं स्थिति पर बारिकी से नजर बनाए हुए हूं. दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस दुर्घटना में जिस किसी को भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दिल्ली बीजेपी नेता राजेश भाटिया ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते राजेंद्र नगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. उन्होंने इस घटना के पीछे स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.
यह खबर भी पढ़ें- Bank Holidays 2024: 31 जुलाई से पहले निपटा लें अपने काम, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Delhi Minister Atishi tweets, "There is news of an accident due to heavy rain in Delhi in the evening There is news of water filling in the basement of a coaching institute in Rajendra Nagar Delhi Fire Department and NDRF are on the spot. Delhi Mayor and local MLA are also… https://t.co/PKDiWkpm9upic.twitter.com/TinbTsp6Q7
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बेसमेंट में कहा से आया पानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में पानी भर गया. कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी को बेसमेंट में बनाया गया है. जलभराव के कारण कोचिंग सेंटर में बढ़ने वाले तीन बच्चे लापता हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास किया.
मौके पर मौजूद छात्र ने बताया सच
मौके पर मौजूद एक छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को सात बजे के आसपास लाइब्रेरी बंद होने का समय होती है. उस समय लाइब्रेरी में हम 35 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे. हम लोग बेसमेंट से बाहर निकल ही रहे थे कि तेजी के साथ पानी अंदर आया और दो-तीन मिनट के भीतर पूरा बेसमेंट पानी से भर गया. ऐसे में दो-तीन छात्र पानी में ही फंस गए. छात्र ने बताया कि बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे का कुछ भी नजर नहीं आ रहा था.