Advertisment

Delhi: 10 लाख दो, वरना बैंक बम से उड़ा दूंगा…Axis Bank में घुसे नाबालिग को आरोपी ने पकड़ा

दिल्ली के एक्सिस बैंक में घुसे एक नाबालिग लड़के ने बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी तलाशी भी ली गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Photo

Delhi Police

Advertisment

प्लास्टिक का डिब्बा लेकर बैंक में घुसे एक नाबालिग ने बैंक मैनेजर को धमका दिया. उसने कहा कि वह बैंक को उड़ा देगा. दरअसल, बुधवार को एक नाबालिग दिल्ली के एक्सिस बैंक गया, उसके हाथ में एक प्लास्टिक का डिब्बा था और एक पचीं. नाबालिग ने मैनेजर से 10 लाख रुपये मांगे. मैनेजर से 10 लाख रुपये देने से मना कर दिया तो नाबालिग गुस्सा गया. गुस्से में नाबालिग ने बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस वजह से वहां सभी घबरा गए. काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मच गई. 

यह है पूरा मामला

घटना दिल्ली के विकासपुरी की है. मामले की सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को धमकी दी. सूचना मिलने पर विकासपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस बैंक में आई तो उसने आरोपी को काबू में किया. नाबालिग के प्लास्टिक बैग को पुलिस ने चेक किया. हालांकि, उसके पास से बम जैसा कुछ भी नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी के पास से महज एक टूटा हुआ रिमोट और प्लास्टिक का डिब्बा जब्त किया. खास बात है कि वह रिमोट टीवी का रिमोट प्रतीत हो रहा था. पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है. 

बॉम्ब स्काव्ड के साथ बैंक पहुंचे अधिकारी

पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक की शाखा से बुधवार रात करीब आठ बजे बम के साथ एक शख्स के घुसने की सूचना मिली. विकासपुरी थाना पुलिस जानकारी मिलते ही हरकत में आई. बॉम्ब स्कॉव्ड सहित जिला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

पढ़ें पूरी खबर- ‘अजमेर वाली दरगाह शिव मंदिर है’, हिंदू सेना ने लगाई याचिका, अकबरनामा का दिया हवाला

बैंक में घुसते ही चिल्लाने लगा था आरोपी

उपायुक्त वीर ने बताया कि पुलिस ने बैंक के अंदर नाबालिग को पकड़ने की कोशिश की. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नाबालिग को आराम से पकड़ लिया. बैंक के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह लड़का जैसे ही बैंक में घुसा, वैसे ही चिल्लाने लगा कि उसे पैसे नहीं दिए तो वह बैंक को उड़ा देगा. 

केस की हर एंगल से कर रहे हैं जांच

बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि नाबालिग अपने साथ एक पर्ची लेकर आया था. पर्ची उसने बैंक मैनेजर को दी. हालांकि, थोड़ी देर बाद पुलिस आई और उन्होंने लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. ऐसा क्यों हुआ…हम इस केस की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. 

पढ़ें पूरी खबर- Pakistan: पाकिस्तान में फिर से गिर सकती है सरकार! मरियम नवाज बोलीं- मुझे नहीं पता कि मैं कब तक मुख्यमंत्री रहूंगी

Advertisment
Advertisment
Advertisment