logo-image

कपिल मिश्रा के बाद AAP के ये दो विधायक भी अयोग्य करार, जानें क्या है कारण

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने आप के दो विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है.

Updated on: 08 Aug 2019, 05:03 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने आप के दो विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दलबदल के आधार पर आप आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत को अयोग्य ठहरा दिया है. इससे पहले स्पीकर ने बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दिया था.  

आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत ने इसी साल बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसे लेकर ही दिल्ली के स्पीकर ने उन्हें अयोग्य करार दिया है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने आप आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दिया है. स्पीकर ने तीनों विधायकों पर यह कार्रवाई कार्रवाई दलबदल के आधार पर की है. कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक थे. उन्होंने आप आदमी पार्टी से बगावत कर लिया था.

बता दें कि दिल्ली में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्लीवासियों को लोकलुभाव तोहफा दे रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली के लोगों को 15 जीबी फ्री डेटा देने का फैसला किया है.