Delhi: 'CM रेखा गुप्ता ने सबसे पहले तो कपिल मिश्रा ने संस्कृत में ली शपथ', नई सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र शुरू

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन 70 विधायक शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं. सबसे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ली.

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन 70 विधायक शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं. सबसे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ली.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Assembly Session today MLA Oath Ceremony in Assembly  Rekha Gupta Parvesh Singh Verma Kapil Mishra updates in hindi

CM Rekha Gupta, Parvesh Singh Verma and Kapil Mishra

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने सरकार बना ली है. रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं हैं. नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. हालांकि, महाशिवरात्रि के कारण 26 फरवरी को छुट्टी रहेगी. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित 70 विधायक शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू भी हो गया है. 

Advertisment

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. बता दें, जब तक विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक लवली ही अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर लवली ने विधायकों को शपथ दिलाई. सोमवार दोपहर दो बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाया जाएगा. 

सबसे पहले दिल्ली सीएम ने ली शपथ

दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर लवली को शपथ दिलाई. इसके बाद लवली ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई. इसके बाद, कैबिनेट मंत्री परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह और पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. खास बात है कि कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ली.

हमें विपक्ष का साथ चाहिए

सत्र के पहले दिन दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार लोगों की आशाओं और विश्वास पर 100 प्रतिशत खरा उतरेगी. हमने जो भी वादे किए, हम उसे पूरा करेंगे. हमें विपक्ष का साथ चाहिए, जिससे विधानसभा में अच्छे प्रस्ताव पास हों और अच्छे कानून बने. हमें उनका साथ चाहिए. हम विकसित राजधानी की भांति दिल्ली का विकास करेंगे. 

27 को उपाध्यक्ष का कराया जाएगा चुनाव

बता दें, 25 फरवरी को एलजी सक्सेना का अभिभाषण होगा. विधानसभा के पटल पर इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी. 27 को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद विस उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. 

 

 

 

delhi Delhi Assembly Rekha Gupta Delhi CM Rekha Gupta
      
Advertisment