Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे रैली को संबोधित

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा. ऐसे में सोमवार को राजधानी में प्रचार करने का आखिरी दिन है. अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Election Campaign Last Day

दिल्ली में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन Photograph: (ANI)

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज (सोमवार) को आखिरी दिन है. सोमवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज रैली और रोड शो करेंगे. जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) को होगा. सोमवार शाम 5 बजे के बाद कोई भी दल और उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा.

Advertisment

दिल्ली के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को होने वाले मतदान के लिए राजधानी में 2696 मतदान केंद्र और 13,766 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्रों को स्थापित करेंगे.

इन सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार

दिल्ली की दो सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसके चलते इन इलाकों में दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगे. इन दो सीटों में नई दिल्ली और जनकपुरी शामिल है. जहां नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वहीं जनकपुरी सीट के लिए 16 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. मतदान की तैयारियों के लिए सोमवार से ही चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगेंगे. इसके साथ ही पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों ने भी डाक मतपत्रों से वोट डालना शुरू कर दिया. रविवार को शुरू हुई मतदान प्रक्रिया मंगलवार (4 फरवरी) तक चलेगी. रविवार को कुल 16,984 आवेदन प्राप्त हुए.

आखिरी दिन तीनों दल झोंकेंगे चुनाव प्रचार में ताकत

चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन होने की वजह से तीन दल- बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सोमवार को पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी दिल्ली में आज चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. गृह मंत्री शाह सोमवार को दिल्ली के जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.

बुधवार को मतदान, शनिवार को चुनावी परिणाम

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी यानी बुधवार को मतदान होगा. इसके बाद शनिवार यानी 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन शाम तक सभी सीटों के चुनावी परिणाम भी सामने आ जाएंगे. 8 तारीख को ही पता चलेगा कि आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी या नहीं, या इस बार बीजेपी बाजी मारेगी. 

Delhi election Delhi Assembly Election 2025 Delhi assembly Election Delhi Assembly Elections 2025 BJP AAP amit shah Delhi Election 2025
      
Advertisment