दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग 3.30 बजे प्रेसवार्ता में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग 3.30 बजे प्रेसवार्ता में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग 3.30 बजे PC करेगा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग 3.30 बजे प्रेसवार्ता में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. साथ ही एक ही चरण में चुनाव कराए जाने की भी घोषणा हो सकती है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी. 

Advertisment

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो रहा है. इससे पहले दिल्ली में चुनाव करा नई सरकार का गठन किया जाना है. इस बार सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में 67 सीटों पर कब्जा किया था. इस चुनाव में बीजेपी को केवल 3 सीटों पर जीत मिली थी वहीं कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी भारी बढ़त
2019 लोकसभा में बीजेपी को भारी बढ़त मिली थी. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीजेपी को 56.86 फीसद वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी को 18.2 और कांग्रेस को 22.63 फीसद वोट मिले थे. इन दोनों ही पार्टियों को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

हाल में अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेताओं को बीच चुनावी जंग देखने को मिल रही है. रविवार को ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल के चुनावी वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे दिखाई दे रहे हैं और न ही फ्री वाई फाई देने का वादा पूरा हो पाया है. दिल्ली की जनता बार-बार लोगों के झांसे में नहीं आ सकती है.   

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah AAP delhi assembly election 2020 assembly election delhi 2020
      
Advertisment