दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, जानें राजधानी में कैसे खिलेगा 'कमल'?

Delhi Assembly Election: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में जीत के लिए बीजेपी अपने सहयोगी जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
BJP in Delhi Election

Delhi Assembly Election: राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले दस साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को हटाने के लिए बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत केंद्र की सत्ताधारी पार्टी राजधानी में भी कमल खिलाने की कोशिश करेगी.

Advertisment

दरअसल, बीजेपी ने झारखंड की तरह ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन करेगी. जिसके लिए बीजेपी ने अपने दोनों सहयोगी दलों को तीन से पांच सीटें देने की रणनीति बना ली है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने के लिए पार्टी इसी सप्ताह कोर कमेटी, चुनाव प्रबंध समिति और उम्मीदवार चयन समिति गठित का गठन कर सकती है.

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं शारदा सिन्हा, फैंस कर रहे छठी मैया से सलामती की दुआ

ऐसे पार लगेगी दिल्ली में बीजेपी की नैया

लंबे समय से दिल्ली की सत्ता में आने की कोशिश कर रही बीजेपी इस बार हर हाल में राजधानी में सरकार बनाने की कोशिशों में लगी हुई है. इसके लिए पार्टी ने पूर्व सांसदों, कद्दावर पार्षदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारने का मन बना लिया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जदयू और लोजपा को संगम विहार, बुराड़ी, सीमापुरी समेत कुछ मुस्लिम बहुल सीटें देने की संभावना है.

हालांकि, ऐसी सीटों की संख्या पांच से अधिक नहीं होगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फरवरी में खत्म हो रहा है. ऐसे में अगले साल जनवरी के आखिर और फरवरी के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, 1670 डॉट बॉल्स फेंकने का बनाया है रिकॉर्ड

दिल्ली में भी मिलेगा आरएसएस का साथ

ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस हरियाणा की तरह ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. संघ सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल आरएसएस कार्यकर्ताओं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए दोनों राज्यों में मौजूद है. लेकिन 20 नवंबर को मतदान होने के बाद सभी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच जाएंगे. ऐसे में इस महीने के अंतिम सप्ताह में चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संघ की योजना डोर-टू-डोर कैंपेन चलाने और नुक्कड़ सभाएं करने की है.

ये भी पढ़ें: US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे में चौंकाने वाला दावा

प्रवेश वर्मा और विधूड़ी को मिल सकता है मौका

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी को टिकट मिल सकता है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन दोनों नेताओं का टिकट काट दिया था. इसके साथ ही बीजेपी अपने करीब आठ कद्दावर पार्षद को भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. इसके साथ ही मौजूदा सभी विधायकों का टिकट भी कट सकती है.

Delhi election RSS Delhi assembly Election PM modi arvind kejriwal BJP AAP
      
Advertisment