/newsnation/media/media_files/2025/02/05/s0FJieGBKa0VOvmz2PrM.jpg)
दिल्ली में मतदान जारी Photograph: (Social Media)
Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. राजधानी की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम के चुनावी मैदान में उतरने से दिल्ली चुनाव का ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी की सभी सीटों के चुनावी परिणाम शनिवार 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है.
दिल्ली के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता आज इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली मतदान के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई मतदाता नियत समय 6 बजे तक लाइन में लगेगा, तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकता है. इसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.
Voting for #DelhiAssemblyElections begins. Eligible voters in all 70 Assembly constituencies are voting in a single-phase today; 699 candidates are in the fray.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
AAP chief Arvind Kejriwal will be contesting against BJP's Parvesh Verma and Congress's Sandeep Dikshit from New Delhi… pic.twitter.com/AmC96UUhTk
नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार नई दिल्ली सीट पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्योंकि नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साबह सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है. ऐसे में नई दिल्ली सीट इस चुनाव में हॉट सीट बन गई है. अब देखने वाली बात ये होगी इस सीट पर मतदाता एक बार फिर से केजरीवाल पर भरोसा जताते हैं या फिर प्रवेश वर्मा या संदीप दीक्षित बाजी मारने में कामयाब होते हैं.
-
Feb 05, 2025 20:41 IST
हमारी सीटों की संख्या में होगा इजाफा: रमेश बिधूड़ी
एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, यह मोदी लहर है. दिल्ली के लोग विकास की मांग कर रहे हैं. वे इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते, हमारी सीटों की संख्या काफी अधिक होगी. भाजपा 50 सीटों के आंकड़े को पार करने वाली है.
-
Feb 05, 2025 20:25 IST
एग्जिट पोल के परिणामों को AAP ने किया खारिज
AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के परिणामों को खारिज कर दिया है. पार्टी ने कहा कि सर्वेक्षण करने कार्यकर्ताओं ने "ऐतिहासिक रूप से" प्रदर्शन को कम करके आंका है.
-
Feb 05, 2025 19:44 IST
एग्जिट पोल में भी BJP को बढ़त
People’s Insight के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुतम मिल रहा है. एग्जिट पोल ने बीजेपी को जहां 40-44 सीट दिखाई हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दिखाई हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है.
-
Feb 05, 2025 17:46 IST
दिल्ली में 5 बजे तक 57.78 फीसदी मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
Feb 05, 2025 16:11 IST
दिल्ली: दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12% मतदान
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले पायदान पर है. यहां पर दोपहर तीन बजे तक करीब 40 प्रतिशत वोटिंग होगी.
-
Feb 05, 2025 15:16 IST
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने किया मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और पार्टी के बिजवासन सीट से उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने भी मतदान किया. वह परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पत्नी और बेटी के साथ वोट डालने आया. उन्होंने कहा कि हमने विकसित दिल्ली के लिए मतदान किया.
#WATCH | Delhi | BJP candidate from Bijwasan Assembly seat, Kailash Gahlot along with his family casts vote for #DelhiAssemblyElection2025. pic.twitter.com/uOR328Z01o
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 13:51 IST
दिल्ली मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत पड़े वोट
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. दोपहर एक बजे तक दिल्ली में 33.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें सबसे अधिक 39.51 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ है. शाहदरा में सबसे ज्यादा 35.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सेंट्रल दिल्ली- 29.74 प्रतिशत
ईस्ट दिल्ली- 33.66 प्रतिशत
नई दिल्ली- 29.89 प्रतिशत
नॉर्थ दिल्ली- 32.44 प्रतिशत
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 39.51 प्रतिशत
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 33.17 प्रतिशत
शाहदरा- 35.81 प्रतिशत
साउथ दिल्ली- 32.67 प्रतिशत
साउथ ईस्ट दिल्ली- 32.27 प्रतिशत
साउथ वेस्ट दिल्ली- 35.44 प्रतिशत
वेस्ट दिल्ली- 30.87 प्रतिशत
33.31% voter turnout recorded till 1 pm in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/e4LOz4Yalf
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 13:45 IST
पूर्व राष्ट्रपति राम थ कोविंद ने डाला वोट
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार के साथ संसद मार्ग स्थित पालिका केंद्र में एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में मैं हर मतदाता से अपील करता हूं कि वो मतदान अवश्य करें जो हम सबका संवैधानिक कर्तव्य और नैतिक दायित्व भी है.
#WATCH | Former President Ram Nath Kovind says, "This is a festival of democracy for the people of Delhi and I would like to appeal to every voter to cast their vote. This is our constitutional right and moral responsibility. Through our vote, we can elect a representative of our… https://t.co/cCemezd0RY pic.twitter.com/JSWvJmiB7b
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 13:29 IST
घरों से निकलें और वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों- आप सांसद राघव चड्ढा
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 8 फरवरी (शनिवार) को की जाएगी. इस बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि धूप निकली हुई है ऐसे में मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों.
#WATCH | #DelhiElection2025: AAP MP Raghav Chadha says, "...I appeal to people to come out of their homes and cast their votes and participate in this great festival of democracy. Aam Aadmi Party has fought the elections with a lot of hard work, with truth and honesty...I am… pic.twitter.com/yxYkozmWYY
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 13:18 IST
उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने पत्नी के साथ किया मतदान
Delhi Election Voting Live: राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी को होगी. इस बीच उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी सुदेश धनखड़ भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने नॉर्थ एवेंन्यू के सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Vice president Jagdeep Dhankhar and his wife Sudesh Dhankhar were gifted saplings as they cast votes for #DelhiAssemblyElection2025 at CPWD Service Centre in North Avenue pic.twitter.com/PH1V1jQvGH
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 13:13 IST
अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल ने भी डाला वोट
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने लेडी इरवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मतदान करने पहुंचीं.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP national convener Arvind Kejriwal casts his vote at Lady Irwin Senior Secondary School. His parents, wife and son also cast their vote here.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
The sitting MLA from New Delhi constituency faces a contest from Congress' Sandeep Dikshit and BJP's… pic.twitter.com/NMUXil4fWo -
Feb 05, 2025 13:05 IST
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी भी वोट डालने पहुंचीं. उनके साथ उनकी बेटी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी ने भी मतदान किया. उन्होंने निर्माण भवन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting her vote for #DelhiElection2025.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Her daughter and party MP Priyanka Gandhi Vadra and party candidate from New Delhi constituency Sandeep Dikshit are also with her. pic.twitter.com/ILAvJe6Isi -
Feb 05, 2025 13:00 IST
आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने किया मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच आप नेता और पार्टी उम्मीदवार सत्येंद्र जैन भी वोट डालने पहुंचे, उन्होंने परिवार के साथ सरस्वती विहार के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. आप ने सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से अपना उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | AAP candidate from Shakur Basti Satyendar Jain shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Saraswati Vihar pic.twitter.com/bSTthF6mmo
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:56 IST
पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, जब किसी विशेष चुनाव की बात आती है, तो इससे जुड़ा हर कोई इसे महत्वपूर्ण मानता है, चाहे वह दिल्ली हो, चाहे वह राष्ट्रीय चुनाव हो या राज्य चुनाव, हर एक चुनाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. पूर्व सीजेआई ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वह घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें.
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, former Chief Justice of India, DY Chandrachud says, "Every election is crucial in a democracy. When it comes to a particular election, everybody who is associated with it regards it as crucial. Whether it's Delhi,… pic.twitter.com/cOa0msZx1a
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:47 IST
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डाला वोट
Delhi Assembly Election Voting Live: राजधानी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने यमुना विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय-1 के मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | BJP MP Manoj Tiwari casts his vote for #DelhiAssemblyElection2025 at Sarvodaya Kanya Vidyalaya No 1 in Yamuna Vihar, Delhi pic.twitter.com/clTH5UNyri
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:43 IST
सीपीआई-एम नेता बृंदा करात और प्रकाश करात ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ्स पर पहुंच रहे हैं. इस बीच सीपीआई-एम नेता बृंदा करात और प्रकाश करात भी वोट डालने पहुंचे. बृंदा करात ने कहा कि आज हमें दिल्ली को बचाने की जरूरत है. इसी के लिए हमने आज वोट दिया.
#WATCH | Delhi: CPI-M leaders Brinda Karat and Prakash Karat cast their votes for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/0kD1QkV0px
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:40 IST
आरजेडी एमपी मनोज झा ने किया मतदान, बोले- घरों से निकलो और वोट करो
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन हैं, हमने भी सुबह जाकर अपना मतदान किया, मैं दिल्ली वासियों से आग्रह करूंगा घरों से निकलिए और वोट डालिए.
#WATCH | On #DelhiAssemblyElection2025, RJD MP Manoj Jha says, "Today is a very important day; I also voted early in the morning. I appeal to the people of Delhi to vote as it is a festival of people and all should take part in it... I appeal on behalf of people to end this… pic.twitter.com/hzXBz5fzHg
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:36 IST
आप सांसद संजय सिंह ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी वोट डालने पहुंचे उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP MP Sanjay Singh casts his vote at a polling booth in New Delhi Assembly constituency. pic.twitter.com/g7uDbnOhzM
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 12:30 IST
अभिषेक मनु सिंघवी ने पहली बार दिल्ली में किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बार कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, मैंने पहली बार दिल्ली में अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि पहले मेरा वोट जोधपुर में था लेकिन मैंने इसे अब दिल्ली में करा लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElections2025, Congress MP Abhishek Manu Singhvi says, "I have cast my vote in Delhi for the first time, earlier I used to go to Jodhpur. It felt good as all the procedures went smoothly and the management was good at polling… pic.twitter.com/jTkdkpz2Lj
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 11:42 IST
दिल्ली सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोटिंग, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कुल 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई है. जहां 24.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सेंट्रल दिल्ली- 16.46 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली- 20.03 प्रतिशत
नई दिल्ली- 16.80 प्रतिशत
उत्तरी दिल्ली- 18.63 प्रतिशत
उत्तर-पश्चिम दिल्ली- 19.75 प्रतिशत
शाहदरा- 23.30 प्रतिशत
साउथ दिल्ली- 19.75 प्रतिशत
साउथ-ईस्ट दिल्ली- 19.66 प्रतिशत
साउथ-वेस्ट दिल्ली- 21.90 प्रतिशत
पश्चिमी दिल्ली- 17.67 प्रतिशत
19.95% voter turnout recorded till 11 am in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/4fNGZvHoBO
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 11:19 IST
दिल्ली का चुनाव धर्म युद्ध- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मतदान किया. मतदान के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली का ये चुनाव आम चुनाव नहीं है ये धर्म युद्ध है. उन्होंने कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं दिल्ली के लोग साथ दिख रहे हैं.
#WATCH | Delhi CM Atishi says "Delhi election is not just a normal election, this is a 'Dharmyuddh'. The people are Delhi are standing with the ones who work. They do not want hooliganism..."
— ANI (@ANI) February 5, 2025
On FIR against her, she says "Delhi Police can do anything. Delhi Police is openly… pic.twitter.com/k6wpCJKaII -
Feb 05, 2025 11:12 IST
मनीष सिसौदिया ने किया मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आप नेता और जंगपुरा से पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वोटिंग अच्छी हो रही है. रास्ते में मिल रहे लोग कह रहे हैं कि सर वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा कि लोग भरोसा दिला रहे हैं कि उन्होंने वोट डाल दिया और हमारे बच्चों के लिए काम करिए.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia says, "The environment is good so far... The people are wise. They don't vote based on abusive language or money. When people go to cast their vote, they consider the party which would work for… https://t.co/J8kUkXSREV pic.twitter.com/7GWu4j0R0p
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 11:09 IST
यासिर जिलानी ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने भी मतदान किया. उन्होंने बटला हाउस के सर्वोदय कन्या विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, मैंने दिल्ली को बेहतरीन दिल्ली बनाने के लिए वोट डाला है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि बाहर आएं और मतदान करें.
#WATCH | BJP Delhi Spokesperson Yaser Jilani says, "Make Delhi an excellent Delhi. I have cast my vote for the same. I am sure that the voting being done in Okhla today is for making it a Viksit Delhi..." https://t.co/X6zxFb9V28 pic.twitter.com/JnGZEU4JMb
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 11:05 IST
आप नेता गोपाल राय ने डाला वोट
Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच आप नेता और पार्टी उम्मीदवार गोपाल राय ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आज चुनाव का महापर्व है. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें.
#WATCH | After casting his vote for #DelhiElections2025, AAP candidate from Babarpur assembly seat, Gopal Rai says, "I appeal to people to vote in large numbers and vote for work...BJP is desperate and due to the disappointment of defeat, they are doing all prohibited things… https://t.co/vHAhtObugx pic.twitter.com/wmMvWLfIBC
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 11:02 IST
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के विकास और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, सुशासन के लिए वोट करें."
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, union minister Harsh Malhotra says, "I request to the people of Delhi to come and vote as it is their right and it is important for Delhi and democracy. Vote for the development of Delhi and to make it… pic.twitter.com/tv74coHPa9
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 10:34 IST
प्रवेश वर्मा ने की लोगों से मतदान की अपील
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, मैं लोगों को अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें. उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों काम हैं जो हम करने जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक सरकार बनेगी, जो यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान योजना, रोजगार समेत सभी प्रमुख योजनाओं को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करेगी.
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma, says, "I appeal to the people to come out and cast their votes in large numbers. There are thousands of work that we are going to do. Under the… pic.twitter.com/BkcLSckgbc
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 10:28 IST
सीजेआ संजीव खन्ना ने भी किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने निर्माण भवन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Chief Justice of India, Sanjiv Khanna arrives at a polling booth in Nirman Bhawan to cast his vote for #DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/hhpjcRqmJb
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 10:26 IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने निज़ामुद्दीन पूर्व के कविराज खजान चंद क्वेटा डी.ए.वी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress leader Pawan Khera shows his inked finger after casting his vote at the polling booth set up at Kaviraj Khazan Chand Quetta D.A.V School in Nizamuddin East. pic.twitter.com/VgzyoAcWcG
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 10:24 IST
केजरीवाल के पिता ने किया मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal's father Gobind Ram Kejriwal, arrives at Lady Irwin Senior Secondary School in the New Delhi Assembly constituency to cast his vote for #DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/JQ1euVho5E
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 09:45 IST
दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान, उत्तर पूर्व दिल्ली सबसे ज्यादा वोटिंग
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 7 से 9 बजे तक हुई वोटिंग का प्रतिशत जारी किया है. शुरुआती दो घंटे में राजधानी दिल्ली में कुल 8.10 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई है. जहां 10.70 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सेंट्रल दिल्ली में 6.67, ईस्ट दिल्ली में 8.21, नई दिल्ली में 6.51, नॉर्थ दिल्ली में 7.12 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 7.66, शाहदरा में 8.92 प्रतिशत, साउथ दिल्ली में 8.43, दक्षिण पूर्व दिल्ली में 8.36, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 9.34 और पश्चिमी दिल्ली में कुल 6.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
8.10% voter turnout recorded till 9 am in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/zsILmvCmnO
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 09:30 IST
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने की पूजा-अर्चना
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने आवास पर पूजा-अर्चना करते नजर आए.
#WATCH | BJP candidate from Kalkaji assembly seat, Ramesh Bidhuri, offers prayers at his residence before casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Delhi CM Atishi is AAP's candidate from the Kalkaji seat, Congress has fielded President of All India Mahila Congress Alka… pic.twitter.com/JEorKYbjgy -
Feb 05, 2025 09:25 IST
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया मतदान, पत्नी भी दिखीं साथ
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राजधानी की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान हो रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी क्योको जयशंकर के साथ एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, "I have been an early voter...I think the public is in a mood for change." https://t.co/mkPc911IXS pic.twitter.com/k6eAYaJjsN
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:45 IST
बांसुरी स्वराज ने भी डाला वोट
Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. ऐसे में भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने जनपथ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | BJP MP Bansuri Swaraj arrives at the polling station at Janpath to cast her vote for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/a7llzwSlpH
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:42 IST
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी डाला वोट
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में अपना वोट डाला.
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri along with his wife Lakshmi Puri, arrives at Mount Carmel School in Anand Niketan to cast their vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/rtQwU7o6Kq
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:40 IST
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पत्नी संग किया मतदान
Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी मतदान किया. वह अपनी पत्नी के साथ मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi Police Commissioner Sanjay Arora and his wife cast their vote at a polling booth in Moti Bagh. pic.twitter.com/TSidowMnC3
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:38 IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रह हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting his vote for #DelhiElections2025 https://t.co/NySApvSKSf pic.twitter.com/F6xRDJiPRF
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:35 IST
बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने की मंदिर में पूजा अर्चना
Delhi Election Viting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ग्रीन पार्क के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए.
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay offers prayers at a temple in Green Park ahead of casting his vote. pic.twitter.com/iRvprcjTmW
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:23 IST
वीरेंद्र सचदेवा ने पत्नी संग किया मतदान
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेस 1 के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva and his wife show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mayur Vihar Phase 1 under Patparganj Assembly constituency. pic.twitter.com/NdIkdNeX8T
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:21 IST
पिता के साथ वोट डालने पहुंचीं अलका लांबा
Delhi Election Voting Today Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मादीपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उनके पिता अमर नाथ लांबा भी मतदान करेंगे पहुंचे. बता दें कि इस पोलिंग बूथ पर वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुकी रही.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress candidate from Kalkaji assembly seat Alka Lamba and her father Amar Nath Lamba arrive at a polling station in Madipur to cast their vote.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Voting process has halted here due to some glitch in VVPAT. pic.twitter.com/CTYoBsgpy5 -
Feb 05, 2025 08:17 IST
दिल्ली के विकास के लिए वोट करेंगे मतदाता- संदीप दीक्षित
Delhi Assembly Election Voting Live: मतदान करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता दिल्ली के विकास के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता विकास के लिए और अच्छी दिल्ली के लिए वोट करेगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी की बात नहीं कर रहा. क्योंकि मैं खुद एक वोटर हूं, मैं चाहता हूं कि हर मतदाता वोट करें.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, "The voters are going to vote for development. People should vote for a good candidate who meets their aspirations. I have also voted for the candidate who I think is best for… pic.twitter.com/ePmiOaBC2w
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 08:14 IST
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह किया मतदान
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है, इस बीच मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है.
#WATCH | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit casts his vote for #DelhiAssemblyElection2025
— ANI (@ANI) February 5, 2025
AAP national convenor Arvind Kejriwal is once again contesting from the New Delhi seat, BJP has fielded Parvesh Verma from this seat pic.twitter.com/Fou3h8PTSv -
Feb 05, 2025 08:08 IST
मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पहुंच रहे वोटर्स
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच लोधी रोड के एक मदतान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली.
#WATCH | Delhi: Voters queue up at a polling booth in Lodhi Road to cast their votes for #DelhiAssemblyElections2025
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi is underway. pic.twitter.com/kur7trBFwG -
Feb 05, 2025 08:06 IST
मनीष सिसौदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना
Delhi Election Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में मतदान से पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवार मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसौदिया भी मतदान से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. बता दें कि मनीष सिसौदिया इस बाच जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | #DelhiElection2025: AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia offers prayers at Kalkaji Temple. pic.twitter.com/jiGwa4pza0
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 07:24 IST
पीएम मोदी ने की मतदाताओं से वोटिंग की अपील
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.' पीएम मोदी ने आगे लिखा, दिल्ली के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 07:03 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, सभी 70 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
Delhi Election Voting Today Live: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे. सभी 70 सीटों के चुनावी परिणाम 8 फरवरी यानी शनिवार को आएंगे.
Voting for #DelhiAssemblyElections begins. Eligible voters in all 70 Assembly constituencies are voting in a single-phase today; 699 candidates are in the fray.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
AAP chief Arvind Kejriwal will be contesting against BJP's Parvesh Verma and Congress's Sandeep Dikshit from New Delhi… pic.twitter.com/AmC96UUhTk -
Feb 05, 2025 07:00 IST
मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने की पूजा-अर्चना
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई. सुबह सात बजे शुरू होने वाले मतदान से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आए.
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi Assembly constituency, Parvesh Verma offers prayers at Yamuna Ghat, ITO ahead of casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/CBcxCYvE7K
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 06:57 IST
कॉलेज ऑफ आर्ट के मतदान केंद्र पर 'आप' एजेंटों का प्रदर्शन
Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. इस दौरान तिलक मार्ग स्थित कॉलेज ऑफ आर्ट में मतदान केंद्र संख्या 73 पर आम आदमी पार्टी के पोलिंग एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया, एजेंटों ने आरोप लगाया कि पोलिंक कर्मचारियों ने उनकी अनुपस्थिति में मॉक पोल किया.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Polling agents of AAP protest at polling station number 73, at College of Art at Tilak Marg, alleging that the mock poll took place in their absence. pic.twitter.com/OqmRW60z9V
— ANI (@ANI) February 5, 2025 -
Feb 05, 2025 06:54 IST
आजाद नगर के मतदान केंद्र पर भी हुई मॉक पोलिंग
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. मतदान शुरू होने से पहले राजधानी के सभी मतदान केंद्र पर पोलिंग कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग कराई. इस दौरान गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, पूर्वी आज़ाद नगर मतदान केंद्र पर भी मॉक पोलिंग की गई.
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at MCD Pratibha Vidyalaya, East Azad Nagar polling booth under the Gandhi Nagar Assembly constituency.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am.#DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/mb5o47i4wQ -
Feb 05, 2025 06:51 IST
राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भी हुई मॉक पोलिंग
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की. इस दौरान राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, टैगोर गार्डन मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग देखने को मिली. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है. जबकि चुनाव के परिणाम शनिवार यानी 8 फरवरी को आएंगे.
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at MCD Pratibha Vidyalaya, Tagore Garden polling booth under the Rajouri Garden Assembly constituency.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am.#DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/2XmRkbv1u0 -
Feb 05, 2025 06:48 IST
मतदान केंद्रों पर मॉक पोल
Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है. मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों चुनाव कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at a polling booth in Nirman Bhawan under the New Delhi Assembly constituency.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am. #DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/loWFpo8iPH