Delhi Assembly Election Voting Live Update: AAP ने एग्जिट पोल के अनुमानों को पूरी तरह से किया खारिज

Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली और हरियाणा में आज सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Delhi Voting Live

दिल्ली में मतदान जारी Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. राजधानी की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम के चुनावी मैदान में उतरने से दिल्ली चुनाव का ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Advertisment

1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी की सभी सीटों के चुनावी परिणाम शनिवार 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है.

दिल्ली के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता आज इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली मतदान के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई मतदाता नियत समय 6 बजे तक लाइन में लगेगा, तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकता है. इसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.

नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार नई दिल्ली सीट पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्योंकि नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साबह सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है. ऐसे में नई दिल्ली सीट इस चुनाव में हॉट सीट बन गई है. अब देखने वाली बात ये होगी इस सीट पर मतदाता एक बार फिर से केजरीवाल पर भरोसा जताते हैं या फिर प्रवेश वर्मा या संदीप दीक्षित बाजी मारने में कामयाब होते हैं.

  • Feb 05, 2025 20:41 IST

    हमारी सीटों की संख्या में होगा इजाफा: रमेश बिधूड़ी 

    एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, यह मोदी लहर है. दिल्ली के लोग विकास की मांग कर रहे हैं. वे इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते, हमारी सीटों की संख्या काफी अधिक होगी. भाजपा 50 सीटों के आंकड़े को पार करने वाली है. 



  • Feb 05, 2025 20:25 IST

    एग्जिट पोल के परिणामों को AAP ने किया खारिज

    AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के परिणामों को खारिज कर दिया है. पार्टी ने कहा कि सर्वेक्षण करने कार्यकर्ताओं ने "ऐतिहासिक रूप से" प्रदर्शन को कम करके आंका है.



  • Feb 05, 2025 19:44 IST

    एग्जिट पोल में भी BJP को बढ़त

    People’s Insight के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुतम मिल रहा है.  एग्जिट पोल ने बीजेपी को जहां 40-44 सीट दिखाई हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दिखाई हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है.



  • Feb 05, 2025 17:46 IST

    दिल्ली में 5 बजे तक 57.78 फीसदी मतदान 

    दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ है.



  • Feb 05, 2025 16:11 IST

    दिल्ली: दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12% मतदान

    देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले पायदान पर है. यहां पर दोपहर तीन बजे तक करीब 40 प्रतिशत वोटिंग होगी.



  • Feb 05, 2025 15:16 IST

    बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और पार्टी के बिजवासन सीट से उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने भी मतदान किया. वह परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पत्नी और बेटी के साथ वोट डालने आया. उन्होंने कहा कि हमने विकसित दिल्ली के लिए मतदान किया.



  • Feb 05, 2025 13:51 IST

    दिल्ली मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत पड़े वोट

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. दोपहर एक बजे तक दिल्ली में 33.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें सबसे अधिक 39.51 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ है. शाहदरा में सबसे ज्यादा 35.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

    सेंट्रल दिल्ली- 29.74 प्रतिशत

    ईस्ट दिल्ली- 33.66 प्रतिशत

    नई दिल्ली- 29.89 प्रतिशत

    नॉर्थ दिल्ली- 32.44 प्रतिशत

    नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 39.51 प्रतिशत

     नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 33.17 प्रतिशत

    शाहदरा- 35.81 प्रतिशत

    साउथ दिल्ली- 32.67 प्रतिशत

    साउथ ईस्ट दिल्ली- 32.27 प्रतिशत

    साउथ वेस्ट दिल्ली- 35.44 प्रतिशत

    वेस्ट दिल्ली- 30.87 प्रतिशत



  • Feb 05, 2025 13:45 IST

    पूर्व राष्ट्रपति राम थ कोविंद ने डाला वोट

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार के साथ संसद मार्ग स्थित पालिका केंद्र में एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में मैं हर मतदाता से अपील करता हूं कि वो मतदान अवश्य करें जो हम सबका संवैधानिक कर्तव्य और नैतिक दायित्व भी है.



  • Feb 05, 2025 13:29 IST

    घरों से निकलें और वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों- आप सांसद राघव चड्ढा

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 8 फरवरी (शनिवार) को की जाएगी. इस बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि धूप निकली हुई है ऐसे में मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों.



  • Feb 05, 2025 13:18 IST

    उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने पत्नी के साथ किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी को होगी. इस बीच उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी सुदेश धनखड़ भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने नॉर्थ एवेंन्यू के सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 13:13 IST

    अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल ने भी डाला वोट

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने लेडी इरवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मतदान करने पहुंचीं.



  • Feb 05, 2025 13:05 IST

    सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी भी वोट डालने पहुंचीं. उनके साथ उनकी बेटी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी ने भी मतदान किया. उन्होंने निर्माण भवन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 



  • Feb 05, 2025 13:00 IST

    आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच आप नेता और पार्टी उम्मीदवार सत्येंद्र जैन भी वोट डालने पहुंचे, उन्होंने परिवार के साथ सरस्वती विहार के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. आप ने सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से अपना उम्मीदवार बनाया है.



  • Feb 05, 2025 12:56 IST

    पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, जब किसी विशेष चुनाव की बात आती है, तो इससे जुड़ा हर कोई इसे महत्वपूर्ण मानता है, चाहे वह दिल्ली हो, चाहे वह राष्ट्रीय चुनाव हो या राज्य चुनाव, हर एक चुनाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. पूर्व सीजेआई ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वह घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें.



  • Feb 05, 2025 12:47 IST

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डाला वोट

    Delhi Assembly Election Voting Live: राजधानी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने यमुना विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय-1 के मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 12:43 IST

    सीपीआई-एम नेता बृंदा करात और प्रकाश करात ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ्स पर पहुंच रहे हैं. इस बीच सीपीआई-एम नेता बृंदा करात और प्रकाश करात भी वोट डालने पहुंचे. बृंदा करात ने कहा कि आज हमें दिल्ली को बचाने की जरूरत है. इसी के लिए हमने आज वोट दिया.



  • Feb 05, 2025 12:40 IST

    आरजेडी एमपी मनोज झा ने किया मतदान, बोले- घरों से निकलो और वोट करो

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन हैं, हमने भी सुबह जाकर अपना मतदान किया, मैं दिल्ली वासियों से आग्रह करूंगा घरों से निकलिए और वोट डालिए.



  • Feb 05, 2025 12:36 IST

    आप सांसद संजय सिंह ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी वोट डालने पहुंचे उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 12:30 IST

    अभिषेक मनु सिंघवी ने पहली बार दिल्ली में किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बार कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, मैंने पहली बार दिल्ली में अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि पहले मेरा वोट जोधपुर में था लेकिन मैंने इसे अब दिल्ली में करा लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.



  • Feb 05, 2025 11:42 IST

    दिल्ली सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोटिंग, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कुल 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई है. जहां 24.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    सेंट्रल दिल्ली- 16.46 प्रतिशत

    पूर्वी दिल्ली- 20.03 प्रतिशत

    नई दिल्ली- 16.80 प्रतिशत

    उत्तरी दिल्ली- 18.63 प्रतिशत

    उत्तर-पश्चिम दिल्ली- 19.75 प्रतिशत

    शाहदरा- 23.30 प्रतिशत

    साउथ दिल्ली- 19.75 प्रतिशत

    साउथ-ईस्ट दिल्ली- 19.66 प्रतिशत

    साउथ-वेस्ट दिल्ली- 21.90 प्रतिशत

    पश्चिमी दिल्ली- 17.67 प्रतिशत

     

     



  • Feb 05, 2025 11:19 IST

    दिल्ली का चुनाव धर्म युद्ध- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मतदान किया. मतदान के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली का ये चुनाव आम चुनाव नहीं है ये धर्म युद्ध है. उन्होंने कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं दिल्ली के लोग साथ दिख रहे हैं.



  • Feb 05, 2025 11:12 IST

    मनीष सिसौदिया ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आप नेता और जंगपुरा से पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वोटिंग अच्छी हो रही है. रास्ते में मिल रहे लोग कह रहे हैं कि सर वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा कि लोग भरोसा दिला रहे हैं कि उन्होंने वोट डाल दिया और हमारे बच्चों के लिए काम करिए.



  • Feb 05, 2025 11:09 IST

    यासिर जिलानी ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने भी मतदान किया. उन्होंने बटला हाउस के सर्वोदय कन्या विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, मैंने दिल्ली को बेहतरीन दिल्ली बनाने के लिए वोट डाला है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि बाहर आएं और मतदान करें.



  • Feb 05, 2025 11:05 IST

    आप नेता गोपाल राय ने डाला वोट

    Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच आप नेता और पार्टी उम्मीदवार गोपाल राय ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आज चुनाव का महापर्व है. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें.



  • Feb 05, 2025 11:02 IST

    केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के विकास और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, सुशासन के लिए वोट करें."



  • Feb 05, 2025 10:34 IST

    प्रवेश वर्मा ने की लोगों से मतदान की अपील

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, मैं लोगों को अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें. उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों काम हैं जो हम करने जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व रहेगा. उन्होंने कहा कि  दिल्ली में एक सरकार बनेगी, जो यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान योजना, रोजगार समेत सभी प्रमुख योजनाओं को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करेगी.



  • Feb 05, 2025 10:28 IST

    सीजेआ संजीव खन्ना ने भी किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने निर्माण भवन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 10:26 IST

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने निज़ामुद्दीन पूर्व के कविराज खजान चंद क्वेटा डी.ए.वी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 10:24 IST

    केजरीवाल के पिता ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 09:45 IST

    दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान, उत्तर पूर्व दिल्ली सबसे ज्यादा वोटिंग

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 7 से 9 बजे तक हुई वोटिंग का प्रतिशत जारी किया है. शुरुआती दो घंटे में राजधानी दिल्ली में कुल 8.10 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई है. जहां 10.70 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सेंट्रल दिल्ली में 6.67, ईस्ट दिल्ली में 8.21, नई दिल्ली में 6.51, नॉर्थ दिल्ली में 7.12 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 7.66, शाहदरा में 8.92 प्रतिशत, साउथ दिल्ली में 8.43, दक्षिण पूर्व दिल्ली में 8.36, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 9.34 और पश्चिमी दिल्ली में कुल 6.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है.



  • Feb 05, 2025 09:30 IST

    बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने की पूजा-अर्चना

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने आवास पर पूजा-अर्चना करते नजर आए.



  • Feb 05, 2025 09:25 IST

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया मतदान, पत्नी भी दिखीं साथ

     Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राजधानी की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान हो रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी क्योको जयशंकर के साथ एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है.



  • Feb 05, 2025 08:45 IST

    बांसुरी स्वराज ने भी डाला वोट

    Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. ऐसे में भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने जनपथ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 08:42 IST

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी डाला वोट

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 08:40 IST

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पत्नी संग किया मतदान

    Delhi Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी मतदान किया. वह अपनी पत्नी के साथ मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.



  • Feb 05, 2025 08:38 IST

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रह हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.



  • Feb 05, 2025 08:35 IST

    बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने की मंदिर में पूजा अर्चना

    Delhi Election Viting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ग्रीन पार्क के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए.



  • Feb 05, 2025 08:23 IST

    वीरेंद्र सचदेवा ने पत्नी संग किया मतदान

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेस 1 के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Feb 05, 2025 08:21 IST

    पिता के साथ वोट डालने पहुंचीं अलका लांबा

    Delhi Election Voting Today Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मादीपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उनके पिता अमर नाथ लांबा भी मतदान करेंगे पहुंचे. बता दें कि इस पोलिंग बूथ पर वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुकी रही.



  • Feb 05, 2025 08:17 IST

    दिल्ली के विकास के लिए वोट करेंगे मतदाता-  संदीप दीक्षित

    Delhi Assembly Election Voting Live: मतदान करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता दिल्ली के विकास के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता विकास के लिए और अच्छी दिल्ली के लिए वोट करेगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी की बात नहीं कर रहा. क्योंकि मैं खुद एक वोटर हूं, मैं चाहता हूं कि हर मतदाता वोट करें.



  • Feb 05, 2025 08:14 IST

    कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह किया मतदान

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है, इस बीच मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है.



  • Feb 05, 2025 08:08 IST

    मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पहुंच रहे वोटर्स

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच लोधी रोड के एक मदतान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली.



  • Feb 05, 2025 08:06 IST

    मनीष सिसौदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना

    Delhi Election Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में मतदान से पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवार मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसौदिया भी मतदान से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. बता दें कि मनीष सिसौदिया इस बाच जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.



  • Feb 05, 2025 07:24 IST

    पीएम मोदी ने की मतदाताओं से वोटिंग की अपील

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.' पीएम मोदी ने आगे लिखा, दिल्ली के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान! 



  • Feb 05, 2025 07:03 IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, सभी 70 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

    Delhi Election Voting Today Live: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे. सभी 70 सीटों के चुनावी परिणाम 8 फरवरी यानी शनिवार को आएंगे.



  • Feb 05, 2025 07:00 IST

    मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने की पूजा-अर्चना

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई. सुबह सात बजे शुरू होने वाले मतदान से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आए.



  • Feb 05, 2025 06:57 IST

    कॉलेज ऑफ आर्ट के मतदान केंद्र पर 'आप' एजेंटों का प्रदर्शन

    Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. इस दौरान तिलक मार्ग स्थित कॉलेज ऑफ आर्ट में मतदान केंद्र संख्या 73 पर आम आदमी पार्टी के पोलिंग एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया, एजेंटों ने आरोप लगाया कि पोलिंक कर्मचारियों ने उनकी अनुपस्थिति में मॉक पोल किया.



  • Feb 05, 2025 06:54 IST

    आजाद नगर के मतदान केंद्र पर भी हुई मॉक पोलिंग

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.  वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. मतदान शुरू होने से पहले राजधानी के सभी मतदान केंद्र पर पोलिंग कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग कराई. इस दौरान गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, पूर्वी आज़ाद नगर मतदान केंद्र पर भी मॉक पोलिंग की गई.



  • Feb 05, 2025 06:51 IST

    राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भी हुई मॉक पोलिंग

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है.  कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की. इस दौरान राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, टैगोर गार्डन मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग देखने को मिली. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है. जबकि चुनाव के परिणाम शनिवार यानी 8 फरवरी को आएंगे.



  • Feb 05, 2025 06:48 IST

    मतदान केंद्रों पर मॉक पोल

    Delhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है. मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों चुनाव कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.



Delhi Election Voting Live Delhi Assembly Election 2025 Delhi assembly Election congress arvind kejriwal AAP BJP
      
Advertisment