दिल्ली में भाजपा ने किया इलेक्शन कमेटी का ऐलान, कांग्रेस से आए 'लवली ' भी हैं शामिल, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Delhi Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय समित का गठन किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
delhi BJP

Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया. इसमें दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में गठित 21 सदस्यीय समिति में पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी समेत दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह लवली को समिति का सदस्य बनाया है.

Advertisment

चुनाव समिति में दिल्ली बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ-साथ प्रदेश की प्रभारी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्षा रिचा पांडे मिश्रा को पदेन सदस्य के रूप में समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

 

वहीं अब समिति के 17 सदस्यों की बात की जाए तो इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश भाजपा के तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन, सतीश उपाध्याय और मनोज तिवारी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. दिल्ली भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा और मनोज तिवारी के अलावा दिल्ली के बाकी पांचों सांसदों योगेंद्र चंदोलिया,कमलजीत सहरावत, रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज भी समिति में शामिल की गईं.

 इन लोगों को भी मिली है जगह

इसके अतिरिक्त पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव पवन राना और महासचिव विष्णु मित्तल के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को भी चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है. 21 सदस्य चुनाव समिति में 17 सदस्य और एक पदेन सदस्य के साथ बाकी तीन सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में शामिल किए गए हैं.

उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव सह प्रभारी सांसद अतुल गर्ग और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी डा. अलका गुर्जर को समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रमुख रूप से स्थान मिला है. चुनाव समिति की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि पार्टी 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले दावेदारों के नामों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की जा सकेगी, जिससे कि उम्मीदवारों के नामों का चयन किया जा सकेगा. 

delhi assembly elections Delhi News Delhi BJP
      
Advertisment