/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/11/49-kejriwal.jpg)
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: @AamAadmiParty)
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को स्वीकार कर लिया।
विधानसभा में प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 2019 चुनाव के पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो वे सभी वोट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दिलवाएंगे।
केजरीवाल ने कहा, 'मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि अगर 2019 चुनाव से पहले बीजेपी को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो हम सुनिश्चित करते हैं कि दिल्ली से सभी वोट आपके पक्ष में जाएंगे। हम आपके लिए कैंपेन करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्लीवासी तख्ती लेकर कहेंगे- बीजेपी दिल्ली छोड़ो।'
विधानसभा में केजरीवाल ने कहा, 'मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपने चुनाव प्रचार के समय कहा था कि जब हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, अब उसका क्या हुआ?'
और पढ़ें: 2019 में बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश सीटें कुर्बान करने को भी तैयार, बीएसपी से जारी रहेगा गठबंधन
उन्होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अब तक हर पांच-पांच सालों में चुनावों के दौरान दिल्ली को पूर्ण-राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही लेकिन सरकार बनते ही वे मुकर जाते हैं। मैं पीएम मोदी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे बताएं कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को अब तक पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?'
इसके अलावा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पास किया। उम्मीद है बीजेपी अपने 2014 में किए गए चुनावी वादे को पूरा करेगी और दिल्ली को सैकड़ों साल पुरानी महाराज-शाही से मुक्ति दिलाएगी।'
सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी पर जितना काम 3 साल में हुआ है उससे 10 गुना ज्यादा काम हो गया होता।
और पढ़ें: राहुल गांधी से मिले शरद पवार, 2019 के लिए विपक्षी एकता बनाने की पुरजोर कोशिश
Source : News Nation Bureau